New Delhi, 21 अक्टूबर . नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के केशव नगर थाना क्षेत्र में छठ पूजा की तैयारियों के दौरान एक महिला का शव मुनक नहर में पाया गया. यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. Police भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची.
जानकारी के अनुसार, नहर में छठ पूजा की सुविधा के लिए सफाई का कार्य चल रहा था. इस दौरान सफाई कर्मियों ने पानी के अंदर महिला का शव देखा और तुरंत Police को सूचित किया.
महिला की उम्र लगभग 30 साल के आसपास बताई जा रही है. शव पर कोई आघात या चोट के निशान नहीं पाए गए हैं और महिला पूरे कपड़े पहने हुई थी.
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि महिला नहर में गिरकर दुर्घटना का शिकार हुई या यह किसी आपराधिक घटना का परिणाम है. Police ने शव को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
केशव नगर थाना क्षेत्र के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना की प्राथमिक जांच की जा रही है. आसपास के थानों में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने पर उसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. Police की प्राथमिकता फिलहाल महिला की पहचान करना है ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके.
मुनक नहर नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से गुजरने वाली प्रमुख नहरों में से एक है. छठ पूजा के लिए यहां की सफाई की जा रही थी ताकि नहर के पानी में पूजा की व्यवस्था की जा सके. इस दौरान महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. Police ने नहर के आसपास के क्षेत्रों में गहन निगरानी और जांच शुरू कर दी है.
स्थानीय लोग भी घटना को लेकर चिंतित हैं. Police ने आसपास के लोगों से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों या किसी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत थाने को दें, ताकि मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ सके.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
बीएमसी में तबादले और प्रमोशन को लेकर करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोप, उद्धव सेना ने की एसआईटी जांच की मांग
'वो हथियार का दीवाना था, उसके पास AK56 थी' मुंबई बम धमाके के पीछे थे संजय दत्त? 32 साल बाद वकीन ने खोले बंद पन्ने
मणिपुर में सुरक्षा बलों का संयुक्त अभियान, 4 उग्रवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
'मैंने और आरती ने जहर खा लिया', प्रेमी का घर पर फोन… दोनों की मौत, दो बच्चों की मां थी महिला!
पहले नहीं मिलाया हाथ, फिर 81-26 से रौंदा... भारत की युवा कबड्डी टीम ने कर दिया पाकिस्तान को बुरी तरह बेइज्जत