Mumbai , 26 जुलाई . अभिनेता कायोज ईरानी ने फिल्म ‘सरजमीन’ के साथ निर्देशन में कदम रखा है. उन्होंने इस फिल्म से जुड़ने की वजह बताई है.
फिल्म के प्रचार के दौरान कायोज ने के साथ बातचीत में बताया कि भले ही फिल्म की कहानी एक पिता और बेटे के इर्द-गिर्द घूमती है. लेकिन फिल्म की आत्मा मां का किरदार है. इसने उनके अंदर के कलाकार और कहानीकार को तुरंत आकर्षित कर दिया.
कायोज ने को बताया, “जब मुझे फिल्म की 50 पेज की शुरुआती कहानी मिली, तो मुझे पता था कि इसमें कश्मीर का बैकग्राउंड, बड़े एक्शन सीन और विद्रोह सब कुछ है. लेकिन फिल्म में जो इंसानी रिश्ता, यानी परिवार—बाप, बेटा और मां का रिश्ता, जो इस रिश्ते की जान है, उसी ने मुझे इस फिल्म की ओर खींचा. मुझे लगता है कि जब आपका संघर्ष बाहरी होता है, तो आप बस उस चीज को देखते हैं. लेकिन जब यह आंतरिक तौर पर आपसे जुड़ जाता है, तो आप बस उसे देख नहीं रहे होते, बल्कि उसका अनुभव कर रहे होते हैं. जब मैं स्क्रिप्ट पढ़ रहा था, तो इसके 25वें पेज तक आते-आते मुझे पता चल गया कि मैं यह फिल्म कर रहा हूं, क्योंकि यह फिल्म अपने आप में एक भावनात्मक थ्रिलर है, जिसमें भावनाएं सबसे पहले आती हैं.”
कायोज ने आगे कहा, “मैं चाहता हूं कि दर्शक इस फिल्म को जरूर देखें. ट्रेलर में भले ही ढेर सारा एक्शन दिखाया गया हो, लेकिन इस फिल्म में बहुत सी भावनाएं हैं. मैं चाहता हूं कि जब दर्शक फिल्म देखकर निकलें तो कहानी उनके साथ रहे.”
यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है. फिल्म में कायोज, इब्राहिम अली खान के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी लीड रोल में होंगे.
फिल्म में पृथ्वीराज एक फौजी के किरदार में नजर आएंगे, जो अपनी सरजमीन के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं. उन्हें अपनी जान की भी परवाह नहीं है.
–
एनएस/एएस
The post कायोज ईरानी ने बताया, क्यों ‘सरजमीन’ बनी उनकी पहली पसंद appeared first on indias news.
You may also like
एसआईआर पर उठ रहे सवालों का जवाब दे सरकार और चुनाव आयोग : चंद्रशेखर आजाद
बुंदेलखंड का समग्र विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : सीएम योगी
किवाड़ नदी में नहाने गए रूपवास के दो किशोरों की डूबने से मौत
वाराणसी नगर निगम 15 अगस्त तक पूरे शहर में विशेष महा सफाई अभियान चलाएगा
राज्य स्तरीय महिला हैण्डबाल एवं बास्केटबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ