New Delhi, 28 सितंबर . दिल्ली Police ने Sunday को India मंडपम के पास 24 सितंबर को दिनदहाड़े हुई लूट का खुलासा कर दिया. Police ने इस लूट में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी निधिन वाल्सन ने Sunday को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में जानकारी दी. Police के अनुसार, 24 सितंबर को तिलक मार्ग थाना क्षेत्र में स्थित India मंडपम के पास एक लूट हुई थी. पीड़ित से सोना, चांदी और नकदी लूटी गई थी.
डीसीपी निधिन वाल्सन ने बताया कि पीड़ित 24 सितंबर को चांदनी चौक से सोना, चांदी और नकदी लेकर भोगल मार्केट जा रहा था. तभी दो लोग बाइक पर आए और उन्होंने पिस्तौल दिखाकर उसका बैग छीनकर फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित ने तिलक मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई.
डीसीपी के मुताबिक, Police ने मामले को सुलझाने के लिए कई टीमें गठित कीं. जांच के दौरान पता चला कि लूट में चार लोग शामिल थे. Police ने तीन आरोपियों- प्रदीप (बुराड़ी), काकू (रोहिणी) और विष्णु (किशनगंज) को गिरफ्तार कर लिया. प्रदीप इस लूट का मास्टरमाइंड है और उसके खिलाफ पहले से आर्म्स एक्ट और लूट के मामले दर्ज हैं.
उन्होंने बताया कि Police ने आरोपियों के पास से 57 किलो चांदी, 200 ग्राम सोना, 1.86 लाख रुपए नकद, एक कार, एक स्कूटी और एक बाइक बरामद की है. जांच में यह भी पता चला कि पीड़ित का चांदनी चौक से निकलते ही कुछ लोग उसका पीछा कर रहे थे.
डीसीपी निधिन वाल्सन ने कहा, “Police को सूचना मिली कि एक संदिग्ध करोल बाग में छिपा है. वहां छापेमारी कर पहली गिरफ्तारी की गई. इसके बाद, काकू का पीछा करने पर उसने Policeकर्मी के पैर पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की.”
उन्होंने बताया कि बरामद संपत्ति को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी खजूरी जाने की फिराक में थे. चौथा संदिग्ध अभी फरार है, जिसकी तलाश में Police की टीमें सक्रिय हैं.
डीसीपी निधि वाल्सन ने कहा कि जल्द ही फरार आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा.
–
एफएम/
You may also like
2025 की पहली छमाही में रिटेल लीजिंग का 60 प्रतिशत हिस्सा फैशन और अपैरल ब्रांड के रहा नाम : रिपोर्ट
गाजियाबाद-नोएडा में 20 अक्टूबर तक गंगाजल सप्लाई बंद, पेयजल संकट की आशंका
चेन्नई हादसा : मंत्री एम. सुब्रमण्यम ने मृतकों को दी श्रद्धाजंलि, अस्पताल का किया निरीक्षण
नेतन्याहू ने क़तर से मांगी माफ़ी, क्यों बदले उनके तेवर?
DA hike: मोदी सरकार ने दिवाली से पहले दे दिया है बड़ा तोहफा, लगभग 1.15 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा फायदा