Patna, 2 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Sunday की शाम को राजधानी Patna के ऐतिहासिक तख्त श्री हरमंदिर जी Patna साहिब पहुंचकर मत्था टेका और नमन किया.
पीएम मोदी Patna में रोड शो के बाद तख्त श्री हरमंदिर जी Patna साहिब पहुंचे और गुरु ग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेका.
गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारियों ने Prime Minister का पारंपरिक अंदाज में सरोपा और कृपाण भेंटकर स्वागत किया. इस अवसर पर उन्होंने परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकार किया और गुरु परंपरा के प्रति गहरी श्रद्धा व्यक्त की. इस दौरान Prime Minister ने लोगों से मुलाकात की.
विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कहा, “मोदी ने श्रद्धा-भाव के साथ गुरुद्वारे में मत्था टेका और सभी सिख भाइयों से भी मुलाकात की.” पीएम मोदी ने संदेश दिया कि सभी लोग मिलकर रहें और आगे बढ़ें.
इससे पहले बिहार के आरा और नवादा में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद Prime Minister Narendra Modi Sunday को राजधानी Patna पहुंचे, जहां उन्होंने रोड शो किया. पीएम Narendra Modi सबसे पहले Patna के दिनकर गोलंबर पहुंचे और राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. उनके साथ सांसद और Union Minister ललन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और सांसद रविशंकर प्रसाद भी थे. उनके हाथ में भाजपा का चुनाव चिह्न कमल का निशान था.
पीएम मोदी के रोड शो के दौरान उनकी एक झलक देखने के लिए पूरा शहर सड़कों पर उमड़ पड़ा. पीएम मोदी का यह रोड शो दिनकर गोलंबर से प्रारंभ हुआ है, जो गांधी मैदान के निकट उद्योग भवन तक गया. इस दौरान वे नाला रोड, ठाकुरबाड़ी, बारी पथ और बाकरगंज होकर गुजरे. इस दौरान उन्होंने Patna के सभी एनडीए प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगा.
पीएम मोदी के रोड शो प्रारंभ होने के पहले से ही बड़ी संख्या में लोग सड़कों के किनारे अपने नेता का इंतजार करते दिखे. Patna की सड़कों पर सुरक्षा घेरे के दोनों तरफ अपार जनसमूह नजर आया. जब Prime Minister का रोड शो शुरू हुआ तो पूरा Patna ‘मोदी जिंदाबाद’ और ‘जय श्रीराम’ जैसे नारों से गुंजायमान हो गया. इस दौरान कई महिलाएं आरती उतारती दिखीं.
–
एमएनपी/डीकेपी
You may also like

जिसˈ ट्रक ड्राइवर के नाम से कांपती थी रूह, कॉन्डम के जखीरे ने खोले थे जिसके गुनाहों के राज! अब मिली उसकी लाश﹒

शेफाली वर्मा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप इतिहास में कोई पुरुष क्रिकेटर भी नहीं कर पाया ऐसा

पाकिस्तान से अमेरिकी ड्रोन अफगानिस्तान आ रहे हैं... तालिबान ने खोली शहबाज-मुनीर की पोल, TTP पर बड़ा बयान

2025 में टॉप मल्टीबैगर स्टॉक्स: 72480% तक का रिटर्न

85ˈ महिलाओं से एक साथ फ्लर्ट कर रहा था बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड के सामने ऐसे खुली पोल﹒




