चेन्नई, 1 जुलाई . निर्देशक पुरी जगन्नाथ की बहुप्रतीक्षित अपकमिंग फिल्म की शूटिंग अब जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू होगी. फिल्म में अभिनेता विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में हैं.
पुरी जगन्नाथ की इस महत्वाकांक्षी फिल्म को लेकर प्रशंसकों और सिने प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है. पहले यह शूटिंग जून के आखिरी सप्ताह में शुरू होने वाली थी, लेकिन अब इसे जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू करने का फैसला लिया गया है. फिल्म की शूटिंग के पहले शेड्यूल में विजय सेतुपति के साथ अन्य एक्टर्स भी नजर आएंगे.
यह फिल्म पुरी जगन्नाथ के प्रोडक्शन हाउस ‘पुरी कनेक्ट्स’ के बैनर तले बन रही है, जिसे चार्मी कौर प्रस्तुत कर रही हैं. इसके साथ ही जेबी मोशन पिक्चर्स और जेबी नारायण राव कोंड्रोल्ला के सहयोग से फिल्म की भव्यता को और बढ़ाया जाएगा.
फिल्म में अभिनेत्री संयुक्ता, विजय सेतुपति के साथ मुख्य भूमिका में दिखेंगी, जबकि तब्बू और विजय कुमार महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे.
सूत्रों के अनुसार, संयुक्ता का किरदार कहानी में महत्वपूर्ण होगा. वह शानदार अंदाज में फिल्म में दिखेंगी. संयुक्ता इस कहानी और अपने किरदार को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
पहले शेड्यूल के लिए हैदराबाद और चेन्नई में लोकेशन की खोज पूरी हो चुकी है. यह पैन-इंडिया फिल्म हिंदी के साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी.
पुरी जगन्नाथ अपनी शानदार कहानी कहने की शैली के लिए जाने जाते हैं. इस फिल्म में वह विजय सेतुपति की प्रभावशाली स्क्रीन प्रेजेंस के साथ अपने खास अंदाज को पेश करेंगे.
यह फिल्म एक कमर्शियल एंटरटेनर फिल्म होगी, जिसमें अनूठी कहानी और पुरी के खास निर्देशन का मिश्रण होगा. सभी प्री-प्रोडक्शन तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है.
पुरी जगन्नाथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सफल निर्देशक हैं, जो तेलुगू फिल्म ‘बदरी’, ‘इत्लु श्रावणी सुब्रमण्यम’, ‘अप्पू’, ‘इडियट’, ‘देसमुदुरु’, ‘बिजनेसमैन’, और ‘पोकरी’ जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.
–
एमटी/केआर
The post पुरी जगन्नाथ की फिल्म में विजय सेतुपति के साथ दिखेंगी संयुक्ता, जल्द शुरू होगी शूटिंग first appeared on indias news.
You may also like
FIR Against Himachal Minister For Beating Up NHAI Official : एनएचएआई अधिकारी को पीटने के आरोप में हिमाचल के मंत्री अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ एफआईआर, नितिन गडकरी ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को किया फोन
Zero Balance Account खोलते ही मिलेंगे ₹10 लाख तक के फायदे! जानिए कैसे उठाएं लाभ
सिर्फ आधार कार्ड से मिल रहा ₹5 लाख का लोन! जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया
भारत बनाम इंग्लैंड : वह टेस्ट पारी, जिसमें भारतीय गेंदबाजों ने बनाया था 63 'अतिरिक्त रन' देने का अनचाहा रिकॉर्ड
एजबेस्टन में कभी टेस्ट नहीं जीता भारत, जानिए कैसा रहा है रिकॉर्ड?