Mumbai , 24 अगस्त . बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. इसका पहला गाना ‘बदली सी हवा’ रिलीज हो चुका है, जिसकी क्लिप शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर साझा की, तो सनी देओल ने भी सीरीज का ट्रेलर शेयर कर आर्यन को ‘फट्टे चकने’ की सलाह दी!
देओल की प्रशंसा उन अफवाहों पर विराम लगाती है जो शाहरुख खान और सनी देओल को लेकर खूब उड़ी थीं.
सनी देओल ने सीरीज का ट्रेलर शेयर करते हुए आर्यन की जमकर तारीफ भी की है. ‘गदर’ स्टार सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “प्यारे आर्यन खान, आपका शो बहुत ही शानदार है. बॉबी देओल की भी खूब तारीफ हुई, आपके पिता को आप पर बहुत नाज होगा. आप सभी को शुभकामनाएं, बेटा, चक दे फट्टे.”
बैड्स ऑफ बॉलीवुड में फिल्म इंडस्ट्री पर व्यंग्य किया गया है. बताया जा रहा है कि इस सीरीज में फिल्म इंडस्ट्री की चमक-दमक, ग्लैमर और गपशप को लोगों के सामने पेश किया जाएगा. बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख के बेटे आर्यन खान ने इस सीरीज को लिखा भी है.
सीरीज में बॉबी देओल, लक्ष्य, सहर बांबा, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुएल, और गौतमी कपूर जैसे सितारे हैं.
शो फिल्म इंडस्ट्री की स्याह हकीकत से दुनिया को रूबरू कराएगा. सीरीज में बॉबी देओल एक बड़े स्टार का रोल प्ले करते दिखेंगे. इसमें शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, करण जौहर और कई अन्य कलाकारों के भी कैमियो होंगे.
कुछ दिनों पहले इसका प्रीव्यू Mumbai में एक भव्य इवेंट में लॉन्च किया गया था. इसके लिए शाहरुख खान होस्ट बने थे. यहां पर आर्यन खान ने इस सीरीज को प्रोड्यूस करने के लिए अपनी मां गौरी खान का आभार जताया था.
इस शो से आर्यन खान की कथित गर्लफ्रेंड लारिसा बोनेसी भी डेब्यू करने जा रही हैं. मेकर्स का दावा है कि ये धमाकेदार सीरीज 18 सितंबर को रिलीज होगी.
–
जेपी/केआर
You may also like
ईरान झुकेगा नहीं... खामेनेई बोले- तेहरान में सत्ता पलटना चाहता है अमेरिका, यूरोप में सीक्रेट मीटिंग का दावा
नीलम गिरी: भोजपुरी सिनेमा की चमकती सितारा और बिग बॉस 19 की प्रतियोगी
कैप्टन धर्मवीर सिंह की प्रेम कहानी: 500 पुश-अप्स के लिए मिला प्यार का पत्र
बहन से शादी के तीन दिन बाद मौत को गले लगाया, जिम ट्रेनर ने सगे ताऊ की बेटी से की थी लव मैरिज
जाने डायबिटीज में किस तरह के अन्न से करें परहेज, जानें आप अभी