मुजफ्फरनगर, 19 जुलाई . सावन में कांवड़ियों का उत्साह देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक अनोखी कांवड़ पहुंची. यह भारतीय सेना की सफल सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित है, जिसमें बाबा भोलेनाथ के साथ ब्रह्मोस मिसाइल और फाइटर जेट राफेल का मॉडल प्रस्तुत किया गया है.
इसके साथ ही कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की फोटो भी लगाई गई है.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ से प्रेरित कांवड़ यात्रा मुजफ्फरनगर पहुंची. इस कांवड़ में शिव प्रेम के साथ-साथ राष्ट्रप्रेम को भी दर्शाया गया है.
इस कांवड़ यात्रा में जहांगीरपुरी दिल्ली के रहने वाले 20 शिव भक्तों की टोली है, जो राष्ट्रभक्ति और भगवान की भक्ति को साथ लेकर चल रहे हैं. इसमें कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तस्वीर के साथ दो ब्रह्मोस मिसाइल को भी दर्शाया गया है. इसके अलावा एक फाइटर विमान भी बनाया गया है और बाबा भोलेनाथ की तस्वीर भी है.
जहांगीरपुरी दिल्ली निवासी भोले गौरव ने बताया कि इस कावड़ में हमारे देश की दो बहादुर बेटियां कर्नल सोफिया कुरेशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह हैं. इसके साथ ब्रह्मोस और फाइटर विमान है, जो हमारे देश की रक्षा के लिए काम आते हैं. 17 तारीख में हमने यह कावड़ शुरू की थी और हम जहांगीरपुरी दिल्ली जाएंगे.
शिवभक्त भोले राजकुमार ने बताया, “यह कावड़ हमारी भारतीय सेना को समर्पित है, ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में यह कांवड़ यात्रा निकाली गई है. इसमें ब्रह्मोस मिसाइल और राफेल है, जिसने पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर अचूक निशाना साधा था. वहीं, झांकी में हमारे भोलेनाथ और नंदी महाराज भी विराजमान हैं. इसके साथ ही दो बहनें जिन्होंने हिंदुस्तान को गर्व से भर दिया था, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी की भी फोटो है.”
–
एससीएच/एबीएम
The post यूपी : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से प्रेरित कांवड़ में व्योमिका सिंह, सोफिया कुरैशी के साथ ब्रह्मोस और राफेल की झलक first appeared on indias news.
You may also like
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं नितीश कुमार रेड्डी : रिपोर्ट
लेसेथो पहुंचे विदेश राज्य मंत्री मार्गेरिटा, हुआ भव्य स्वागत
तृणमूल की 'शहीद दिवस रैली' पर दिलीप घोष ने कहा, 'भाजपा के कार्यक्रम में भाग लूंगा'
सितंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया जा सकता है
स्व. प्रभाष जोशी ने पत्रकारिता को लोकमंगल का माध्यम बनाया : शुक्ल