चंडीगढ़, 22 जुलाई . जगदीप धनखड़ ने Monday को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने इस्तीफे की वजह स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बताई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस्तीफे को मंजूर कर लिया. कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने धनखड़ के इस्तीफे पर हैरानी जताई और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.
पवन बंसल ने कहा कि जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफे को लेकर एक हैरानी हुई है. कुछ समय पहले उन्हें स्वास्थ्य को लेकर कुछ दिक्कत आई थी, लेकिन मैं समझता हूं कि अब वह स्वस्थ हैं. फैसला उनका है, उन्होंने कारण भी बताए हैं. इसलिए शायद हमारे लीडरशिप ने आग्रह किया है कि अपने फैसले पर दोबारा विचार करें. इसका मतलब है कि कोई बात होगी, क्या बात हो सकती है, कोई नहीं बता सकता. लेकिन, सेशन बुलाया गया है, इसको लेकर विपक्ष के साथ मीटिंग होती है, उस हालत में अचानक इस्तीफा देना हैरत की बात लगती है.
पवन बंसल ने कहा कि वह स्वस्थ रहें, अपने परिवार के साथ खुश रहें. यह शुभकामनाएं देता हूं.
मानसून सत्र को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने कहा कि पिछले सत्र के बाद से कई महत्वपूर्ण घटनाक्रम हुए हैं, जिनमें से एक पहलगाम मुद्दा है. अब इसे चर्चा के लिए स्वीकार कर लिया गया है, फिर भी यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दा बना हुआ है.
उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप का बार-बार बयान आ रहा है कि हमने भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाया, विमान गिरने की बात भी कही जा रही है. आज तक पहलगाम हमले के आरोपी पकड़े नहीं गए हैं, उन्हें कौन पनाह दे रहा है, ऐसे तमाम सवाल उठते हैं. सेना ने बेहतरीन काम किया है, लेकिन राजनीतिक तौर पर कमी रही है, जिसे हमें मानना पड़ेगा. इस मुद्दे पर चर्चा बहुत अहम है.
इसके इलावा, बिहार में मतदाता पुनरीक्षण का मामला भी महत्वपूर्ण है. बिहार चुनाव नजदीक है. आम लोगों को दिक्कतें आ रही हैं. लोगों को डर है कि वोट देने से उन्हें वंचित कर दिया जाएगा.
–
एएसएच/एबीएम
The post जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर पवन बंसल ने जताई हैरानी appeared first on indias news.
You may also like
चीन ने अमेरिका के एक सरकारी कर्मचारी को देश छोड़ने से रोका, वॉशिंगटन ने जताई गहरी चिंता
पहले की भावुक पोस्ट, फिर हटा ली, 3 साल पहले लव मैरिज करने वाली भारती की कहानी रूला देगी
वाराणसी : करपात्र प्राकट्योत्सव में दीपों की रोशनी से नहाया धर्मसंघ
पुलिस पर कातिलाना हमले के दोषी को तीन वर्ष का कारावास
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान भारत और ब्रिटेन सीमा पार आतंकवाद पर विचार साझा करेंगे