दमिश्क, 16 जुलाई . सीरियाई विदेश मामलों के अधिकारियों ने दक्षिणी प्रांत स्वैदा में सीरियाई फोर्स को निशाना बनाकर किए गए इजरायली एयरस्ट्राइक की निंदा की है. इसी के साथ इन हमलों को ‘स्पष्ट रूप से आक्रामक कार्रवाई’ बताया है.
‘समाचार एजेंसी सिन्हुआ’ के अनुसार, विदेश मामलों के अधिकारियों ने बताया कि Tuesday को इजरायली लड़ाकू विमानों ने स्वैदा शहर और उसके आसपास सुरक्षा ठिकानों पर कई हवाई हमले किए, जिनमें अंतरिम सरकार के सैनिक और आम नागरिक हताहत हुए.
बयान में कहा गया, “यह आपराधिक कृत्य सीरियाई संप्रभुता और अंतरराष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन है. इस आक्रमण और उसके परिणामों की पूरी जिम्मेदारी इजरायल पर है.”
सीरियाई अंतरिम सरकार ने कहा है कि उसे आत्मरक्षा का अधिकार प्राप्त है. वह बिना किसी अपवाद के सभी सीरियाई नागरिकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, विशेष रूप से स्वैदा में ड्रूज समुदाय का उल्लेख करते हुए.
स्वैदा में हाल के दिनों में स्थानीय गुटों, बेदुईन जनजातीय सशस्त्र समूहों और अंतरिम सरकार की सुरक्षा बलों के बीच हुई हिंसा पर बात करते हुए, अंतरिम सरकार ने कहा कि उसने नागरिकों की सुरक्षा, शांति बहाली और सामाजिक ताने-बाने की रक्षा के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं. साथ ही, स्वैदा के लोगों से किसी भी ‘विदेशी साजिश’ या विभाजनकारी एजेंडे को खारिज करने की अपील की है.
इस बीच, ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने Tuesday को शहर में तैनात सीरियाई अंतरिम सरकार के सैनिकों पर हाल ही में हुई झड़पों के मद्देनजर गंभीर मानवाधिकार हनन का आरोप लगाया. एसओएचआर के अनुसार, Sunday से अब तक इन झड़पों में कम से कम 166 लोग मारे गए हैं.
एसओएचआर ने कहा कि सीरिया के रक्षा और आंतरिक अधिकारियों से जुड़ी इकाइयों के कथित तौर पर किए गए इन उल्लंघनों में ड्रूज नागरिकों का सार्वजनिक अपमान, निजी संपत्ति की लूट और तबाही के अलावा स्वैदा के ग्रामीण इलाकों में घरों को जलाया जाना शामिल है. ऑब्जर्वेटरी ने वीडियो फुटेज और तस्वीरें जारी कीं, जिनमें नागरिकों के घरों में सुनियोजित लूट और तबाही को दिखाया गया है.
एसओएचआर के अनुसार रिपोर्ट की गई 166 मौतों में 67 स्वैदा के आम नागरिक थे, जिनमें दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं.
इसके अलावा, 78 लड़ाके डिफेंस अथॉरिटी, आंतरिक सुरक्षा बलों और बेदुईन जनजातियों से थे. वहीं 21 लोगों को, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल थीं, कथित तौर पर अंतरिम सरकार की सेनाओं ने मौके पर ही मार डाला.
यह कथित अत्याचार के मामले उस समय सामने आए हैं, जब स्वैदा में अशांति का दौर जारी है. इससे पहले, अंतरिम सरकार और स्थानीय बुजुर्गों के बीच हुए सीजफायर समझौते के बाद हैवी मिलिट्री व्हीकल शहर के केंद्र से वापस ले लिए गए थे.
सीजफायर के बावजूद, Tuesday दोपहर तक शहर के केंद्र में जारी इजरायली हमलों और झड़पों के तेज होने के चलते तनाव बना हुआ है.
शहर से भाग रहे नागरिकों के काफिले ग्रामीण इलाकों की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं, उन्हें फिर से हिंसा या गिरफ्तारी का डर है.
एसओएचआर सूत्रों के अनुसार, कई परिवार अपने घरों को छोड़कर पूर्व और पश्चिम की ओर स्वैदा के ग्रामीण इलाकों की ओर बढ़ते दिखे.
इस बीच वीडियो फुटेज सामने आए हैं, जिनमें सीरियाई सेना के सदस्यों के खिलाफ ड्रूज सशस्त्र लोगों के उल्लंघनों को दिखाया गया है. वीडियो में सीरियाई सैनिक हथियारबंद लोगों के कपड़े उतारकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं.
इस हिंसा की शुरुआत स्वैदा के ग्रामीण इलाके में एक अस्थायी चौकी पर सशस्त्र बेदुईनों की ड्रूज युवक पर हमला कर उसकी लूटपाट से हुई. इसके जवाब में ड्रूज लड़ाकों ने कई बेदुईनों का अपहरण कर लिया, जिससे शहर में संघर्ष छिड़ गया.
–
आरएसजी/एएस
The post सीरिया ने स्वैदा में इजरायली एयरस्ट्राइक की निंदा की first appeared on indias news.
You may also like
भाजपा बंगालियों को 'बांग्लादेशी' का टैग देना चाहती है : राजीव बनर्जी
नवीन पटनायक ने बीजद के विरोध प्रदर्शन पर पुलिस कार्रवाई को लेकर सरकार की आलोचना की
अभय सिंह चौटाला को जान से मारने की धमकी, करण चौटाला ने सरकार और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए
अमित शाह ने भारत के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी का जताया आभार
सुरों की 'मिश्रबानी' : संगीत की अद्भुत शैलियों के जनक, यूनेस्को तक से मिला सम्मान