Next Story
Newszop

निजी बैंकों के दमदार नतीजों के बाद 'निफ्टी बैंक' पर होगा निवेशकों का फोकस: एनालिस्ट

Send Push

मुंबई, 20 अप्रैल . एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक की ओर से वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में दमदार नतीजे पेश करने के बाद निवेशकों का फोकस सोमवार को बैंकिंग इंडेक्स निफ्टी बैंक पर होगा. यह जानकारी एनालिस्ट की ओर से दी गई.

एनालिस्ट का कहना है कि बैंकों की ओर से दमदार नतीजों के चलते शेयर बाजार में आने वाले सत्रों में सकारात्मक एक्शन देखने को मिल सकता है.

बैंकिंग शेयरों में तेजी का रुझान बना हुआ है. आखिरी कारोबारी सत्र में निफ्टी बैंक 2.2 प्रतिशत बढ़कर 54,290.20 पर बंद हुआ, जो कि इसके 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 54,467.35 से 177 अंक नीचे है. वहीं, बीते एक हफ्ते में निफ्टी बैंक में 3,287 अंक या 6.45 प्रतिशत की तेजी देखी गई है.

बैंकिंग शेयरों में रैली की वजह एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में तेजी होना है, जो दिखाता है कि निवेशकों का विश्वास इस सेक्टर पर बना हुआ है.

वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर 6.7 प्रतिशत बढ़कर 17,616 करोड़ रुपये हो गया है. तिमाही आधार पर मुनाफे में 5.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

देश के दूसरे सबसे बड़े निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने भी अच्छे नतीजे पेश किए हैं. वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 12,630 करोड़ रुपये हो गया है.

इसके अलावा, जनवरी-मार्च तिमाही में यस बैंक का प्रदर्शन भी मजबूत रहा है. बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 63.7 प्रतिशत बढ़कर 738.12 करोड़ रुपये हो गया है.

बाजार के जानकारों के अनुसार, बैंक निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक मजबूत बुलिश कैंडल बनाई है, जिसका उच्च स्तर 54,407.20 है जो अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से सिर्फ 60 अंक दूर है. पिछले सात कारोबारी सत्रों में, इंडेक्स ने 10.68 प्रतिशत की मजबूत बढ़त हासिल की है, जो अपने हालिया स्विंग लो से 5,250 अंक से अधिक की तेजी है.

चॉइस ब्रोकिंग ने कहा, “लगातार एकतरफा तेजी और मजबूत वॉल्यूम के साथ 54,290 के करीब बंद होना, आक्रामक खरीद का संकेत देती है. 53,600 या 53,000 की ओर किसी भी गिरावट का उपयोग खरीद के अवसर के रूप में किया जाना चाहिए.”

ब्रोकिंग फर्म ने कहा कि अगर बैंक निफ्टी 54,300 के ऊपर बंद हो जाता है तो यह आने वाले सत्रों में 55,000 और 56,000 के स्तर पर जा सकता है.

एबीएस/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now