रांची, 1 अक्टूबर . रांची के नगड़ी इलाके में एक रिजॉर्ट में Tuesday की देर रात कुछ लोगों द्वारा की गई ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग से दहशत फैल गई. Police ने इस मामले में रांची जिला परिषद की एक महिला सदस्य के पति बजरंग महतो और उसके तीन दोस्तों को हिरासत में लिया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पार्टी के दौरान महतो और उसके साथियों ने तीन लाइसेंसी हथियारों से कई राउंड फायरिंग की. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग भयभीत हो गए और तत्काल Police को सूचना दी. मौके पर पहुंची नगड़ी थाना Police ने फौरन कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और तीनों हथियारों को जब्त कर लिया. Police ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए हैं.
हालांकि, चश्मदीदों का कहना है कि एक दर्जन से अधिक राउंड फायर किए गए थे और Police की भनक लगते ही कुछ लोग वहां से कारतूस के खोखे उठा ले गए. रांची ग्रामीण Police अधीक्षक (एसपी) प्रवीण पुष्कर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला हर्ष फायरिंग से जुड़ा है.
उन्होंने बताया, “रिजॉर्ट को पार्टी के लिए बुक किया गया था. इसी दौरान बजरंग महतो और उसके साथियों ने देर रात फायरिंग की. Police ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.”
एसपी ने कहा कि लाइसेंसी हथियारों का इस तरह से दुरुपयोग गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है और मामले की पूरी जांच की जा रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना से लोगों में आक्रोश और भय दोनों का माहौल है.
ग्रामीणों का कहना है कि रिहायशी इलाके में इस तरह की फायरिंग से लोगों की जान को खतरा हो सकता था. Police अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपियों ने कितने राउंड फायरिंग की और क्या इसमें अन्य लोग भी शामिल थे.
–
एसएनसी/एबीएम
You may also like
IND U19 vs AUS U19: वैभव सूर्यवंशी और वेदांद त्रिवेदी ने कंगारुओं को घर में घुसकर पीटा, पहला टेस्ट मैच भारत ने जीता
सिर्फ 1000 रुपये से शुरू करें निवेश, NSC देगा शानदार रिटर्न!
बिना मारे चूहे इस तरह भगाएं घर` से घर की ही चीजों से दिखेगा रैट किल दवाइयों जैसा असर
Health Tips: पुरानी से पुरानी खांसी भी हो जाएगी सही, बस अपनाले ये देसी नुस्खा
कप्तानी का ये शर्मनाक रिकॉर्ड जो किसी भारतीय के नाम नहीं था, शुभमन गिल के लिए पनौती बन गई ये चीज