Patna, 10 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भोजपुरी फिल्मों की सुप्रसिद्ध Actress स्मृति सिन्हा ने दावा किया है कि प्रदेश में एनडीए की लहर है और उन्हें इस बात की बहुत खुशी है.
Actress स्मृति सिन्हा का यह बयान उस वक्त आया है, जब बिहार चुनाव में दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को 122 सीटों पर मतदान होना है. मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पहले चरण में हुई बंपर वोटिंग के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दूसरे चरण में भी भारी मतदान होगा.
Patna पहुंचीं Actress ने से बातचीत की. उन्होंने कहा, “माहौल बहुत अच्छा है और बहुत स्वस्थ है, जिससे एनडीए की स्थिति और भी मजबूत हुई है. मैं इससे बहुत खुश हूं.”
Actress ने भरोसा जताया है कि बिहार में एनडीए की Government वापसी कर रही है, हालांकि अभी 122 सीटों पर मतदान संपन्न होने के बाद 14 नवंबर को तस्वीर साफ होगी कि कौन बिहार में Government बना रहा है.
इस बीच नीतीश कुमार के समर्थन में Patna की सड़कों पर नए पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में नीतीश कुमार की बड़ी से फोटो है, जिस पर लिखा कि 25 से 30 फिर से नीतीश. एनडीए की ओर से दावा किया जा रहा है कि बिहार की जनता, खासतौर पर महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर पहले चरण के मतदान में हिस्सा लिया. महिलाएं नीतीश कुमार की योजनाओं से प्रेरित होकर दूसरे चरण में भी एनडीए Government के समर्थन में वोट करेंगी. बिहार में अगली Government नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बनाएंगे.
हाल ही में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार करने पहुंचीं पाखी हेगड़े ने नीतीश Government की कानून व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा था कि जंगलराज में डर लगता था, आज बिहार में सुरक्षित महसूस करती हूं.
Actress ने कहा कि एक महिला के तौर पर मुझे बिहार आने में डर लगता था, लेकिन Chief Minister नीतीश कुमार की Government में महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं. आज हम आराम से बिहार आ सकते हैं. बिहार में विकास जमीन पर दिखाई देता है.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

'मुस्लिम लड़की की मदद से' 10 हिंदू लड़कियां फंसाईं', पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हुआ इमरान!

मदरसे के ऊपरी मंजिल पर' था इमाम का कमरा, अंदर का नजारा देख फटी रह गई आंखें!

वो तुझे बहुत पैसे देगा…' यूपी में ममता हुई शर्मसार, मां ने 10 लाख में किया बेटी का सौदा, जिस्म बेचने के लिए बहनें करती थी मजबूर!

ध्वजारोहण कार्यक्रम में अयाेध्या में तीन घंटे रहेंगे पीएम माेदी : नृपेंद्र मिश्रा

सट्टा बाजार ने एनडीए को थमाया सत्ता का परचा, महागठबंधन को कड़ी चुनौती!




