लोनी, 21 अक्टूबर . Samajwadi Party के वरिष्ठ नेता आजम खान के विवादित बयान “जो दीये जला सकते हैं, वे कुछ भी जला सकते हैं” पर अब Political बयानबाजी तेज हो गई है. लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि यह केवल आजम खान का बयान नहीं है, बल्कि Samajwadi Party का देश को जलाने वाला एजेंडा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह मुजफ्फरनगर में आग लगाई गई थी, उसी तरह सपा का एजेंडा देश में नफरत फैलाने और माहौल बिगाड़ने का है.
भाजपा विधायक ने कहा कि दीपावली का त्योहार प्रकाश और सद्भाव का प्रतीक है, लेकिन सपा के नेता नफरत की राजनीति कर समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं. साथ ही नंद किशोर गुर्जर ने Prime Minister Narendra Modi की सराहना करते हुए कहा कि दीपावली पर Prime Minister द्वारा लिखे गए पत्र से देशवासियों का मनोबल बढ़ा है. उन्होंने कहा कि GST में दी गई छूट से आम जनता और व्यापारियों को बड़ा लाभ हुआ है.
विधायक ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी Prime Minister की प्रशंसा की और कहा कि यह मिशन Prime Minister मोदी की अगुवाई में किया गया ऐतिहासिक कार्य है, जिसने देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
उन्होंने कहा कि आजम खान का बयान बहुत ही शर्मनाक है. देश का एक-एक सनातनी उनका एजेंडा समझ चुका है. इनका असली चेहरा आतंकियों को रिहा करने का है, कारसेवकों पर गोली चलाने का है और बलात्कारियों का समर्थन करने का है. ये लोग जिहादी मानसिकता पर काम करते हैं.
अयोध्या में दीपावली पर 26 लाख दिए जलाने का जो विश्व रिकॉर्ड बना है, इनको इस बात से जलन हो रही है. आजम खान की इस बात की कड़ी निंदा होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि आजम खान के बयान के पीछे Samajwadi Party की विचारधारा है. आजम खान जमानत पर बाहर आए हैं. ऐसे में इस तरह की बयानबाजी से बचें. कोर्ट को भी यह देखना चाहिए कि जमानत पर जेल से छूटा कोई व्यक्ति समाज में तोड़फोड़ करने वाली बयानबाजी न करे.
–
एमएस/वीसी
You may also like
हवा में उड़ गए नियम, घंटों हुई आतिशबाजी, देखें कहा कितना प्रदूषण
हारे कोई भी पार्टी लेकिन बिहार चुनाव में जीतेंगे ये भूमिहार ही, कैंडिडेट तो नहीं लेकिन जाति की जीत कन्फर्म
Krishi Yantra Subsidy Yojana 2025 : अब किसानों को महंगे ट्रैक्टर की चिंता नहीं, 80% तक सब्सिडी उपलब्ध
महाराष्ट्र: भिवंडी में महावीर सिंथेटिक कंपनी में भीषण आग, दो दमकल गाड़ियां मौके पर
मजदूरों के लिए बंपर खुशखबरी: लेबर कार्ड 2025 से महिलाओं को ₹18,000 तक सीधे खाते में, पुरुषों को भी ₹13,000