नोएडा, 31 जुलाई . नोएडा में लगातार बीती रात से हो रही बारिश के कारण कई हादसे सामने आ रहे हैं. Thursday सुबह नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भारी जाम की स्थिति बन गई. एक्सप्रेसवे पर गेहूं से लदा एक बड़ा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया.
यह हादसा उस समय हुआ जब दफ्तर जाने का समय यानी पीक ऑवर्स चल रहा था. दुर्घटना के कारण एक्सप्रेसवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. हादसे के तुरंत बाद ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने में जुट गई.
पलटे हुए ट्रक को सड़क से हटाने के लिए हाइड्रा मशीन और क्रेन की मदद ली गई. प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए एक लेन से धीरे-धीरे वाहनों को निकालना शुरू किया, ताकि पूरी तरह से जाम न लगे और लोग अपने गंतव्यों तक पहुंच सकें.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रक ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर जा रहा था और उसमें गेहूं की बोरियां लदी हुई थीं. ओवरलोडिंग या तेज रफ्तार के चलते ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.
नोएडा ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि परी चौक से नोएडा की तरफ आने वाले मार्ग को ट्रक के हटते ही तुरंत सामान्य कर दिया गया. पुलिस द्वारा ट्रैफिक का कुशल संचालन किए जाने से कुछ ही समय में स्थिति नियंत्रण में आ गई. फिलहाल, सड़क से ट्रक को पूरी तरह हटा लिया गया है और यातायात सामान्य हो चुका है, लेकिन इस घटना की वजह से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया था, जिससे लोगों को मिनटों का सफर घंटे में तय करना पड़ा.
–
पीकेटी/डीएससी
The post नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर गेहूं से लदा ट्रक पलटा, भीषण जाम appeared first on indias news.
You may also like
Rajasthan: भजनलाल सरकार ने अब इन लोगों को दे दी है बड़ी सौगात, जल्द ही होगा ऐसा
क्या अंडा शाकाहारी है या मांसाहारी? वैज्ञानिकों ने दिया जवाब
अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' ने एडवांस बुकिंग में कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए
ZIM vs NZ: हेनरी के धमाल के बाद जिम्बाब्वे पर बरसे कॉनवे और मिचेल, 1st Test में न्यूजीलैंड की पकड़ मजबूत
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025: उद्घाटन समारोह में बड़े सितारों का प्रदर्शन