Patna, 11 नवंबर . बिहार में दूसरे चरण की 122 सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने लोगों से वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि लोग भारी संख्या में वोट करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं.
नंद किशोर यादव ने कहा कि मतदाताओं को अधिक से अधिक वोट करना चाहिए. लोकतंत्र में जनता अपने वोट से अपनी Government को चुनती है. यह अच्छी बात है और बिहार के विकास के लिए अच्छा संकेत है कि लोग भारी संख्या में मतदान कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि वोटिंग प्रतिशत पहले चरण में बढ़ा. दूसरे चरण में भी ऐसा ही होने वाला है. इसके पीछे कारण यह है कि एसआईआर के बाद अवैध मतदाता की छंटनी हुई और अब वैध मतदाता ही वोट डाल रहे हैं.
पूर्व उपChief Minister तारकिशोर प्रसाद ने से बातचीत में कटिहार की जनता से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सुबह से ही मतदान शुरू हो चुका है. लोकतंत्र का महापर्व है. मैं कटिहार विधानसभा के लोगों से कहना चाहता हूं कि आप कटिहार के विकास के लिए मतदान करें, तब जलपान करें. अधिक से अधिक मतदान कर क्षेत्र के विकास को सुनिश्चित करें.
पूर्व उपChief Minister रेणु देवी ने कहा कि महिलाओं की गरिमा, सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए. वे उस Government का समर्थन करेंगी जो यह सब प्रदान करेगी. आज रिकॉर्ड टूट जाएगा.
भाजपा नेता श्रेयसी सिंह ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र India में आज बिहार में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. मैंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है और आशा करती हूं कि सिर्फ जमुई में ही नहीं, बल्कि आज मतदान करने वाले सभी निर्वाचन क्षेत्रों में हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा और एक मजबूत राज्य और Government बनाने में योगदान देगा.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

ये 2 चीजेंˈ दांतों पर जमी पीली परत को करेंगी साफ, दांतों को मिलेगी मजबूती, एक्सपर्ट ने बताया कैसे करें इस्तेमाल

सबसे शक्तिशाली जड़ीˈ बूटी: 40-80 की उम्र तक भी हेल्दी और बीमारियों से दूर रहने के लिए 5 पावरफुल आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियाँ

इस खूबसूरत एक्ट्रेसˈ को देखकर बेकाबू हो गए थे विनोद खन्ना शूटिंग के बहाने 10 मिनट तक कुतरते रहे होंठ﹒

अगर आपको भीˈ लगती है बार बार नजर, तो आजमाएं दादी-नानी के ये घरेलू नुस्खे﹒

16 साल केˈ छात्र के प्यार में पागल हुई क्लास टीचर फ़िर हुआ कुछ ऐसा की कोर्ट पहुँच गया मामला…﹒




