भुवनेश्वर, 10 जुलाई . बीजू जनता दल (बीजद) ने Wednesday को भाजपा विधायक संतोष खटुआ द्वारा की गई आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणियों और राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि पर पूरे ओडिशा में व्यापक विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व वरिष्ठ नेता और बीजद महिला विंग की प्रभारी स्नेहांगिनी छुरिया ने किया. छुरिया ने भाजपा विधायक के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की.
छुरिया ने विरोध मार्च के दौरान समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “लेखाश्री सामंतसिंहर के बारे में भाजपा विधायक संतोष खटुआ का बयान न केवल अश्लील और अरुचिकर है, बल्कि सभ्य समाज में बेहद अपमानजनक और अस्वीकार्य भी है. जब राज्य विधानसभा में एक निर्वाचित प्रतिनिधि की ओर से ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी आती है, तो यह और भी शर्मनाक है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं.”
छुरिया ने अपने ही विधायक के खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए भाजपा नेतृत्व की आलोचना की. उन्होंने कहा, “महिलाओं के खिलाफ इस तरह के अपमानजनक बयान के बावजूद, भाजपा ने न तो माफी मांगी है और न ही संतोष खटुआ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है. यह महिलाओं के प्रति पार्टी की असली मानसिकता को उजागर करता है.”
बीजद महिला विंग ने महिला पुलिस थाने और राज्य महिला आयोग को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की. छुरिया ने कहा, “हमने शांतिपूर्ण और कानूनी तरीके से विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन यह निराशाजनक है कि न तो भाजपा और न ही राज्य नेतृत्व ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कोई कदम उठाया है. विधायक को अब तक सार्वजनिक रूप से स्पष्टीकरण देना चाहिए था.”
ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर चिंता जताते हुए छुरिया ने कहा, “आज महिलाओं के खिलाफ बलात्कार और हिंसा के मामले चिंताजनक रूप से बढ़ रहे हैं. ओडिशा में औसतन एक दिन में 15 महिलाओं के साथ दुष्कर्म होता है. नाबालिग लड़कियों के साथ क्रूरता की जा रही है, महिलाओं की हत्या की जा रही है, फिर भी भाजपा इन मुद्दों पर चुप है. और इससे भी बदतर, उनके विधायक महिलाओं के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के बयान न केवल सभी महिलाओं का बल्कि उनकी माताओं, बहनों और यहां तक कि महिला पार्टी कार्यकर्ताओं का भी अपमान करते हैं. उन्होंने कहा, “इसलिए हमने आज यह विरोध मार्च निकाला. यह आंदोलन तो बस शुरुआत है. अगर भाजपा विधायक को पार्टी और विधानसभा से निष्कासित नहीं करती है, तो हम इस आंदोलन को गांवों से दिल्ली तक ले जाएंगे.”
बीजद ने संतोष खटुआ को उनके विधायक पद से तत्काल हटाने और भाजपा से उन्हें निलंबित करने की मांग की है. छुरिया ने कहा, “जब तक कार्रवाई नहीं होती, हमारी लड़ाई जारी रहेगी.”
–
एएसएच/जीकेटी
The post बीजद ने भाजपा विधायक संतोष खटुआ की अपमानजनक टिप्पणियों और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर विरोध मार्च निकाला first appeared on indias news.
You may also like
Happy Sawan 2025 Wishes in Hindi: सावन के पावन अवसर पर भेजें ये दिल छूने वाले शुभकामना संदेश, शायरी और स्टेटस
Sawan 2025 Upay : सावन के महीने में इन 5 स्थानों पर जरुर जलाएं दीपक, भगवान शिव की बरसेगी कृपा, पाएंगे धन संपत्ति का सुख
Q1 में हर मोर्चे पर छाई ये ब्रोकिंग कंपनी; प्रॉफिट, रेवेन्यू, EBITDA में तेजी; शुक्रवार को भाग सकता है स्टॉक
Delhi Crime: बेटा करता था लूटपाट, मां ठिकाने लगाती थी माल, दिल्ली का अजब-गजब गिरोह गिरफ्तार
Stocks to Buy: आज Capri Global और Sagility India समेत इन शेयरों से होगी कमाई, क्या लगाएंगे दांव?