Mumbai , 9 अक्टूबर . Actress हुमा कुरैशी की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘महारानी 4’ की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. Thursday को मेकर्स ने social media पर इसकी घोषणा की.
आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, “घर वापसी! रानी अब तक की सबसे बड़ी लड़ाई के लिए तैयार है. ‘महारानी 4’ 7 नवंबर से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी.” इस घोषणा ने फैंस के उत्साह को और बढ़ा दिया है.
मेकर्स ने पहले ही सीरीज का टीजर रिलीज कर दिया था, जिसमें हुमा कुरैशी के किरदार रानी भारती की दमदार वापसी दिखाई गई. टीजर में हुमा कुर्सी पर बैठकर प्रभावशाली डायलॉग बोलती नजर आती हैं, जो दर्शकों को कहानी के रोमांच का एहसास कराता है. इस सीरीज में हुमा के पति का किरदार सोहम शाह निभा रहे हैं. ‘महारानी’ के पिछले सीजन ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. पहला सीजन 2021 में रिलीज किया गया था, वहीं इस सीरीज का दूसरा सीजन 2022 में और तीसरा सीजन 2024 में रिलीज हुआ था.
‘महारानी’ की कहानी रानी भारती के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक साधारण गृहिणी है. उसे अचानक अपने पति भीमा के घायल होने के बाद बिहार की Chief Minister की जिम्मेदारी संभालनी पड़ती है. रानी के किरदार में हुमा ने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है. सीरीज की कहानी में राजनीति, सत्ता और व्यक्तिगत संघर्ष का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है.
‘महारानी 4’ की कहानी उमाशंकर सिंह, सुभाष कपूर और नंदन सिंह ने मिलकर लिखी है. सुभाष कपूर इसके निर्माता हैं, जबकि सौरभ भावे ने निर्देशन की कमान संभाली है.
हुमा कुरैशी के साथ सीरीज में अमित स्याल, विनीत कुमार, कानी कुसरुति, अनुजा साठे, सुशील पांडे, दिव्येंदु भट्टाचार्य, सोहम शाह और प्रमोद पाठक जैसे प्रतिभाशाली कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. यह सीरीज अपने दमदार कथानक, शानदार अभिनय और Political ड्रामे के लिए जानी जाती है.
–
एनएस/जीकेटी
You may also like
6th पास को भी मिलेगी पुलिस की नौकरी, यहां 1176 पदों पर निकली जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती
Diwali Special- धनतेरस पर इन चीजों का खरीदना होता हैं शुभ, जानिए पूरी डिटेल्स
Baba Vanga: ये राशियां आने वाले समय में बनने वाली है बेहद ही अमीर, बाबा वेंगा ने की है भविष्वाणी
घर में छिपकलियों का आतंक खत्म! सिर्फ ₹2` में अपनाएं ये 2 ट्रिक, असर चौंकाने वाला
Karwa Chauth Special- करवा चौथ का व्रत रखने से ये ग्रह होता हैं शांत, जानिए पूरी डिटेल्स