ग्रेटर नोएडा, 16 अगस्त . ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित सुपरटेक इको विलेज-2 सोसायटी के पास बने मार्केट परिसर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग सबसे पहले एक निजी बैंक के एटीएम में शॉर्ट सर्किट के कारण भड़की. एटीएम बूथ में उठी चिंगारी कुछ ही मिनटों में आग की लपटों में बदल गई. आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक आग तेजी से फैलते हुए पास की दो दुकानों तक पहुंच गई.
आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंचीं. दमकल विभाग के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
इस दौरान दमकल कर्मियों को लगभग एक घंटे तक लगातार प्रयास करना पड़ा. आग पर काबू पाने के बाद राहत की सांस ली गई. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन दुकानों में रखे सामान को भारी नुकसान पहुंचा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि मार्केट परिसर में इलेक्ट्रिकल वायरिंग की स्थिति काफी खराब है और पहले भी कई बार शॉर्ट सर्किट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बावजूद इसके बिल्डर और संबंधित विभागों ने इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया.
लोगों ने मांग की है कि सोसायटी और मार्केट परिसर में विद्युत व्यवस्था की जांच की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. वहीं, पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर घटना की वजहों की जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है. फिलहाल नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.
–
पीकेटी/एबीएम
You may also like
सफेद दाढ़ी-मूंछ के बालों से परेशान? घर बैठे ऐसे करेंˈ काले, बिना डाई और केमिकल
सरकार की इस खास स्कीम के तहत लड़कियों को मिलतेˈ हैं सीधे ₹36000 — जानिए पात्रता आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज
रामानगर में फार्महाउस से मिलीं मानव खोपड़ियां और हड्डियां, पुलिस ने किया एक व्यक्ति को गिरफ्तार
हिंदुओं का मक्का में प्रवेश क्यों वर्जित है?
छत्तीसगढ़ में तांत्रिक ने डबल पैसे के झांसे में ठगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार