New Delhi, 31 अक्टूबर . केंद्रीय स्टील राज्य मंत्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने Friday को कहा कि India का लक्ष्य 2030 तक 30 करोड़ टन क्रूड स्टील उत्पादन क्षमता हासिल करना है.
स्वीडन के ऊर्जा, व्यापार और उद्योग मंत्री की स्टेट सेक्रेटरी सारा मोडिग के साथ राष्ट्रीय राजधानी में एक बैठक में Union Minister ने Prime Minister Narendra Modi के दूरदर्शी नेतृत्व में India के बढ़ते स्टील क्षेत्र का जिक्र किया, इस बैठक में India में स्वीडिश राजदूत जान थेस्लेफ और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
स्टील मंत्रालय के अनुसार, बड़े पैमाने की इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के कारण India की घरेलू स्टील मांग 11-13 प्रतिशत की प्रभावशाली दर से बढ़ रही है, जबकि वैश्विक मांग में कमजोरी देखने को मिल रही है.
इस बैठक में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए ग्रीन स्टील प्रोडक्शन और अन्य एडवांस टेक्नोलॉजी में रिसर्च एवं डेवलपमेंट के क्षेत्र में सहयोग के अवसरों का पता लगाने के लिए चर्चा हुई.
Union Minister ने स्वीडन को India स्टील 2026 में भाग लेने के लिए दिए गए निमंत्रण की पुनः पुष्टि की. यह स्टील इंडस्ट्री को समर्पित एक इंटरनेशनल-कम-एग्जीबिशन है जिसका आयोजन 16-17 अप्रैल, 2026 को India मंडपम, New Delhi में किया जाएगा.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कि इस वर्ष सितंबर में India के आठ प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 3 प्रतिशत रही है. इस दौरान इस्पात और सीमेंट सेक्टर का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा.
मंत्रालय की ओर से जारी डेटा में बताया गया कि Government द्वारा संचालित बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की बढ़ती मांग के कारण सितंबर में स्टील उत्पादन में पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 14.1 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि हुई है. 2025-26 के अप्रैल से सितंबर के दौरान इस्पात की संचयी वृद्धि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक रही.
–
एबीएस/
You may also like

'मैं मोदी जी का बहुत बड़ा फैन हूं', अपने बयान पर कायम खेसारी लाल यादव ने प्रधानमंत्री से पूछे कैंडिडेट के तौर पर सवाल?

अगर कोई लीडरशिप के खिलाफ काम करेगा तो हम चुप नहीं बैठेंगे: ईपीएस ने बागियों को दी चेतावनी

Lucknow UNESCO Tag: टुंडे कबाब से मलाई गिलौरी तक... फूड-टूरिज्म इंडस्ट्री में लखनवी सुनामी? यूनेस्को टैग मिलने का मतलब

महिला विश्व कप: लौरा वोल्वार्ड्ट से भारत को रहना होगा सावधान, खतरनाक हैं दक्षिण अफ्रीकी कप्तान के आंकड़े

Cancerˈ Symptoms: सुबह उठते ही शरीर देता है कैंसर के ये 3 संकेत, जिन्हें लोग 'मामूली' समझकर कर देते हैं नजरअंदाज﹒




