बनासकांठा, 23 जून . गुजरात के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही मौसम विभाग ने बारिश के चलते मछुआरों को अगले पांच दिनों तक समुद्र में न जाने की सलाह दी है. वहीं, लोगों से सावधान रहने की भी अपील की गई है.
मौसम विभाग के डॉ. अशोक कुमार दास ने सोमवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वानुमान के मुताबिक, गुजरात रीजन और सौराष्ट्र के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. इन क्षेत्रों में अगले सात दिनों में मध्यम से भारी बारिश की उम्मीद है.
उन्होंने कहा, “गुजरात रीजन और सौराष्ट्र के कई क्षेत्रों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम और कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. जिन क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उनमें दाहोद, वडोदरा, छोटा उदेपुर, पंचमहल, नर्मदा, सूरत, नवसारी, वलसाड और दादरा नगर हवेली शामिल हैं.”
अशोक कुमार दास ने बताया कि सौराष्ट्र क्षेत्र के जूनागढ़, अमरेली, भावनगर और गिर सोमनाथ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, सौराष्ट्र-कच्छ के सुरेंद्रनगर, राजकोट और पोरबंदर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां भारी बारिश का पूर्वानुमान है. साथ ही कई क्षेत्रों में आंधी-तूफान की चेतावनी दी गई है.
उन्होंने कहा कि गुजरात रीजन के गांधीनगर, अरावली, खेड़ा, अहमदाबाद, आणंद, पंचमहल, दाहोद और वडोदरा समेत कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. 23 से 24 जून के बीच इन क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, 25 से 29 जून के बीच मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है.
गुजरात में भारी बारिश के कारण जलजमाव, सड़क यातायात में रुकावट और अन्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाओं द्वारा स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है.
–
एफएम/एबीएम
You may also like
ट्रम्प ने जापान और दक्षिण कोरिया से आयात पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, 01 अगस्त से होगा प्रभावी
विंबलडन डबल्स चैंपियन हेनरी पैटन पर 9,200 पाउंड का जुर्माना, कथित अभद्रता को लेकर अपील की तैयारी
आटो चालक को गोली मारकर फरार हुए बदमाश
बिहार वासियों के लिए खुशखबरी, 5 नई ट्रेनों का ऐलान, जानिए लिस्ट
टॉम क्रूज़ और अना डे आर्मास के रिश्ते की पुष्टि: कैटी होम्स का इशारा