Patna, 20 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के बीच Union Minister और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने दिवाली और छठ पर्व को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में त्यौहारों का संगम देखने को मिल रहा है. एक ओर दिवाली का उल्लास, दूसरी ओर छठ महापर्व का इंतजार और साथ ही लोकतंत्र का महापर्व यानी चुनाव भी चल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बिहार में एनडीए की जीत का दावा किया.
चिराग पासवान ने Monday को मीडिया से बातचीत में कहा कि इस बार बिहार और बिहारियों के लिए यह त्यौहार खुशियां लेकर आएगा. हमारे Prime Minister ने खुशियां और बड़ी कर दी हैं. जिस तरह से GST में कमी की गई है, उससे देशवासियों को राहत मिली है. हमारी असली दिवाली तो 14 नवंबर को मनेगी, जब हम प्रचंड जीत के साथ बिहार में एनडीए की Government बनाएंगे.
राजद के 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारने के फैसले पर चिराग पासवान ने विपक्षी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने अपने Political जीवन में कभी इतना बिखरा हुआ गठबंधन नहीं देखा. उन्होंने कहा कि इतना बड़ा गठबंधन बिखराव के कगार पर है. राजनीति में ‘फ्रेंडली फाइट’ जैसी कोई चीज नहीं होती, यह शब्दावली ही गलत है. जनता सब समझ रही है और इस बार फिर एनडीए को ही बहुमत देगी.
जब चिराग पासवान से उनकी पार्टी की प्रत्याशी सीमा सिंह का नामांकन रद्द होने पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मामला अभी चुनाव आयोग के स्तर पर विचाराधीन है. उन्होंने भरोसा जताया कि यह निर्णय मानवीय भूल के कारण हुआ है और आयोग से बातचीत जारी है. चिराग पासवान ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि चुनाव आयोग फैसला हमारे पक्ष में करेगा. हमने हर स्थिति के लिए विकल्प तैयार रखा है. कोई भी सीट अपने हाथ से जाने नहीं दूंगा, यह मेरा वादा है.
–
पीएसके
You may also like
दीपावली पर स्वदेशी अपनाने का संकल्प लें : मोहन यादव
Realme GT 8 Pro: 7000mAh बैटरी के साथ धमाल मचाएगा ये फोन, लॉन्च में बचा बस 1 दिन
पीएम मोदी ने INS विक्रांत पर मनाई दिवाली, ऐतिहासिक क्षण का जश्न
बांग्लादेश: डेंगू से चार और मौत दर्ज, मृतकों की संख्या 249 हुई
'मायसा' का धमाकेदार पोस्टर आउट, रश्मिका मंदाना के एक्शन लुक ने जीता दिल