New Delhi, 30 अक्टूबर . India में सोने की मांग जुलाई-सितंबर अवधि में सालाना आधार पर 16 प्रतिशत कम होकर 209.4 टन हो गई है. इसकी वजह सोने की कीमतों में 23 प्रतिशत की बढ़त होना है. यह जानकारी Thursday को वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की ओर से जारी किए गए डेटा में दी गई.
डेटा के मुताबिक, समीक्षा अवधि में ज्वेलरी की मांग 31 प्रतिशत कम हो गई है. वहीं, कॉइन और बार की निवेश मांग में 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के डेटा के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 1,009 रुपए घटकर 1,19,619 रुपए हो गई है. इससे पहले सोने की कीमत 1,20,628 रुपए प्रति 10 ग्राम थी.
22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत कम होकर 1,09,571 रुपए हो गई है, जो कि इससे पहले 1,10,495 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी. वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम कम होकर 89,714 रुपए हो गया है, जो कि पहले 90,417 रुपए प्रति 10 ग्राम था.
जुलाई से सितंबर तिमाही में ज्वेलरी पर खर्च करीब 1.14 लाख करोड़ रुपए पर सपाट बना हुआ है. हालांकि, सोने में निवेश 74 प्रतिशत बढ़कर 88,970 करोड़ रुपए हो गया है.
सितंबर तिमाही में सोने की कीमतें (आयात शुल्क और GST को हटाकर) बीते एक साल में 46 प्रतिशत बढ़कर 97,075 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. पिछले साल की समान तिमाही में यह 66,614 रुपए पर थी.
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, इस उछाल का ग्राहक धारणा पर नकारात्मक असर हुआ है और आयात 34 प्रतिशत कम होकर 195 टन रह गया है, जो कि पहले 308 टन था.
बाजार के जानकारों ने कहा कि आज के सत्र में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया. इसकी वजह फेड रेट कट के बाद बाजार का नकारात्मक प्रदर्शन करना था. वहीं, अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप की ओर से न्यूक्लियर हथियार टेस्ट करने की अनुमति से बुलियन मार्केट को सपोर्ट मिला है. आने वाले समय में सोना 1,18,000 रुपए से लेकर 1,24,500 रुपए की रेंज में रह सकता है.
–
एबीएस/
You may also like

छात्रवृत्ति के लिए सभी छात्राें का 31 अक्टूबर तक जमा हाे जाए आनलाइन आवेदन : प्रमुख सचिव

विंध्य क्षेत्र की प्रगति में आईटी पार्क होगा एक महत्वपूर्ण सोपान: उप मुख्यमंत्री शुक्ल

बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट का गुस्सा, प्रणित मोरे से हुई तीखी बहस

जेपी अस्पताल के नवनिर्मित भवन में शीघ्र चिकित्सा सेवाएं प्रारंभ करें: उप मुख्यमंत्री शुक्ल

मप्रः राजधानी भोपाल के मार्गों पर गूंजा ''अभ्युदय मध्य प्रदेश'' का उद्घोष




