सहरसा, 3 नवंबर . Prime Minister मोदी की सहरसा रैली के बाद वहां की जनता के बीच खासा उत्साह देखने को मिला. स्थानीय लोगों ने न केवल केंद्र और राज्य Government के कामकाज की सराहना की, बल्कि आने वाले समय को लेकर अपनी उम्मीदों को भी स्पष्ट रूप से रखा.
रैली के बाद एक युवक ने से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में फिर से एनडीए की ही Government बनेगी और नीतीश कुमार एक बार फिर Chief Minister पद संभालेंगे. उन्होंने कहा कि पहले 24 घंटे में मुश्किल से 1-2 घंटे बिजली मिलती थी, लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं. अब लगभग 23 घंटे बिजली मिलती है. पहले सहरसा से Patna जाने में 12 घंटे लगते थे, लेकिन अब सफर सिर्फ 4 घंटे में पूरा हो जाता है.”
रैली में आए एक अन्य शख्स ने राज्य में उद्योग और रोजगार के अवसरों को लेकर उम्मीदें जताईं. उन्होंने कहा, “बिहार में एनडीए की मजबूत Government बनेगी और चौतरफा विकास होगा. यहां के युवाओं को अपने ही राज्य में रोजगार मिलेगा. हम उम्मीद करते हैं कि जो उद्योग बंद पड़े हैं, वे दोबारा चालू हों और लोगों को रोजगार मिले.”
इस दौरान महिलाओं में भी Prime Minister मोदी और एनडीए Government को लेकर खासा उत्साह नजर आया. रैली में आई एक महिला ने कहा कि पूरे देश में ‘मोदी लहर’ है और Prime Minister ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बेहद अच्छा काम किया है. हम सभी महिलाएं इस बार फिर से एनडीए Government बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
एक अन्य महिला ने कहा कि बिहार की महिलाएं भारी बहुमत से एनडीए को जीत दिलाएंगी. उन्होंने कहा, “जहां मोदी हैं, वहां हर चीज मुमकिन है, इसलिए हम फिर से एनडीए की Government चुनेंगे.”
रैली में शामिल एक और व्यक्ति ने राज्य और केंद्र के समन्वय को विकास की सबसे बड़ी कुंजी बताया. उन्होंने कहा, “हम विकसित बिहार देखना चाहते हैं. यह तभी संभव है जब केंद्र में मोदी Government हो और बिहार में नीतीश Government. दोनों मिलकर ही बिहार के विकास को नई दिशा दे सकते हैं.”
–
वीकेयू/डीकेपी
You may also like

इंदौर में आधी रात 'ऑपरेशन क्लीन', राऊ में ज्वलनशील केमिकल और 40 हजार टायरों का अवैध भंडारण, 10 फैक्ट्रियों पर ताला

बिहार में अजगर की दहशत: 20 फीट लंबा अजगर पकड़ा गया

ऑस्ट्रेलिया में नहीं चला सूर्या का बल्ला तो टीम इंडिया से हो जाएगी छुट्टी, 2026 में ये खिलाड़ी होगा भारत का नया कप्तान

बोनी कपूर की सास सत्ती विनोद खन्ना पर भड़की थीं, कहा था- ऐसे मुश्किल आदमी के लिए पत्थर का शरीर बनाना पड़ता है

भारत की मजबूत लोकतांत्रिक नींव के कारण दुनिया निवेश के लिए आकर्षित हो रही है : लोकसभा अध्यक्ष




