अगली ख़बर
Newszop

बिहार चुनाव: जेपी नड्डा 23 अक्टूबर को भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को करेंगे संबोधित

Send Push

New Delhi, 22 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और Union Minister जेपी नड्डा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे प्रचार अभियान के तहत 23 अक्टूबर यानी (Thursday ) को बिहार का दौरा करेंगे. इस संदर्भ में भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं बिहार विधान परिषद् में भाजपा के मुख्य सचेतक डॉ. संजय मयूख ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है.

जगत प्रकाश नड्डा Thursday को बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए एक दिवसीय प्रवास पर बिहार रहेंगे, जहां वे औरंगाबाद जिले की गोह विधानसभा और वैशाली जिला की पातेपुर विधानसभा में विशाल रैलियों को संबोधित करेंगे.

नड्डा Thursday को 11 बजे Patna हवाई अड्डा पहुंचेंगे, उसके बाद वे गोह (औरंगाबाद) के लिए प्रस्थान करेंगे. नड्डा दोपहर 12 बजे गोह विधानसभा के हाईस्कूल खेल मैदान (बड़ी फील्ड), हसपुरा में भाजपा प्रत्याशी रणविजय सिंह के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

इसके बाद जेपी नड्डा पातेपुर विधानसभा (जिला वैशाली) के लिए प्रस्थान करेंगे. वे दोपहर 2 बजे पातेपुर में रामचंद्र सिंह उच्च विद्यालय खेल मैदान के प्रांगण में भाजपा प्रत्याशी लखेंद्र कुमार रौशन के समर्थन में विशाल रैली को संबोधित करेंगे.

वहीं, Prime Minister Narendra Modi और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे. पीएम मोदी सबसे पहले 24 अक्टूबर को समस्तीपुर का दौरा करेंगे, जहां वे कर्पूरी ग्राम में India रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के घर जाएंगे और उन्हें श्रद्धांजलि देकर चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे.

उसी दिन, 24 अक्टूबर को, पीएम मोदी पहले समस्तीपुर और फिर बेगूसराय में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और छपरा में चुनावी सभा करेंगे. बिहार में Prime Minister के चुनावी कार्यक्रम 2 नवंबर, 3 नवंबर, 6 नवंबर और 7 नवंबर को भी होंगे.

अगर अमित शाह की चुनावी रैलियों के शेड्यूल की बात करें तो वे 23 अक्टूबर को बिहार पहुंचेंगे और 24 अक्टूबर को सीवान और बक्सर में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे 25 अक्टूबर को नालंदा, मुंगेर और खगड़िया में रैलियां करेंगे.

डीकेपी/

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें