जलगांव, 16 अगस्त . जामनेर तालुका के बेतावड़ निवासी सुलेमान खान की पीट-पीटकर की गई हत्या मामले की गहन जांच के लिए महाराष्ट्र की जलगांव पुलिस ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. इस समिति की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक कविता नेरकर करेंगी. एसआईटी में एक उप पुलिस अधीक्षक, एक पुलिस निरीक्षक और तीन सहायक पुलिस निरीक्षक शामिल हैं.
जलगांव पुलिस अधीक्षक डॉ. महेश्वर रेड्डी ने बताया कि सुलेमान खान की हत्या मामले में परिवार, रिश्तेदारों और विभिन्न संगठनों की मांग पर यह एसआईटी गठित की गई है. समिति को 90 दिनों के भीतर जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. परिवार और संगठनों ने आरोप लगाया है कि सुलेमान के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की गई, जिसके कारण उनकी मौत हुई. लिहाजा इस मामले की विधिवत रूप से जांच होनी चाहिए और जो भी आरोपी है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
पुलिस के अनुसार, सुलेमान खान की हत्या में शामिल 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और वे पुलिस हिरासत में हैं. अभी उनसे पूछताछ जारी है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात कर इस मामले में निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी गठन की मांग की थी. इसके बाद यह कदम उठाया गया. एसआईटी के सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, ताकि मामले की तह तक जाया जा सके. एसआईटी जांच से सुलेमान की पिटाई और उसकी हत्या के कारणों से जुड़े कई तथ्य सामने आने की उम्मीद है. जांच पूरी होने के बाद सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि स्थानीय लोग और संगठन इस मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जांच निष्पक्ष और पारदर्शी होगी, ताकि पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल सके.
–
एसएचके/केआर
You may also like
होटल में इस्तेमाल हुआ साबुन आखिर जाता कहां है? जानिएˈ उस राज़ को जो 90% लोग नहीं जानते
चीन का डेटा उद्योग : 4 लाख से ज्यादा कंपनियों के साथ हुआ तेजी से विकास
जन्मदिन विशेष: गुलजार के हाथों में कमाल, शब्द ही नहीं गढ़े 'बोस्की' की हर छोटी बड़ी इच्छाओं का भी रखा मान
तेलंगाना के हिस्से का अधिशेष जल तय होने के बाद ही नई परियोजनाएं संभव: उपमुख्यमंत्री विक्रमार्का
विदेशी पर्यटकों की रिकॉर्ड तोड़ संख्या से चीन का पर्यटन उद्योग गुलजार