खंडवा, 14 जुलाई . श्रावण मास के पहले Monday का सबसे बड़ा नजारा मध्य प्रदेश के खंडवा जिले स्थित पवित्र तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में देखने को मिला. द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक और चतुर्थ ज्योतिर्लिंग माने जाने वाले ओंकारेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े.
भक्तों की यह आस्था सुबह तड़के ही नजर आने लगी. सुबह 4 बजे ही मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे. 5 बजे भव्य आरती का आयोजन हुआ, जिसमें भाग लेने के लिए श्रद्धालु रात से ही कतारों में खड़े नजर आए. मंदिर पहुंचने से पहले भक्तों ने पवित्र नर्मदा नदी में स्नान किया. पूरा मंदिर परिसर ‘बोल बम’, ‘जय ओंकार’, और ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से गूंज उठा.
श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा-अर्चना और जलाभिषेक का विशेष महत्व माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस महीने में महादेव अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं. यही कारण है कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सुबह से लेकर रात तक बनी रहती है. इस बार श्रावण-भाद्रपद माह में कुल 6 Monday पड़ रहे हैं. हर Monday को ओंकारेश्वर महाराज की शाही सवारी निकाली जाएगी, जिसमें नगर भ्रमण और नौका विहार भी शामिल रहेगा. इस दौरान गुलाल महोत्सव भी मनाया जाएगा.
पहले Monday को शाम 4 बजे ओंकारेश्वर महाराज की शाही सवारी नगर भ्रमण पर निकलेगी और फिर नर्मदा नदी में नौका विहार करेगी. गुलाल से सजे भक्त, झूमते हुए जयकारों के साथ इस शोभायात्रा में शामिल होंगे.
श्रावण मास में भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं. मंदिर पहुंचने के लिए झूला पुल और पुराना पुल दोनों मार्गों पर भक्तों की आवाजाही सुचारू रूप से जारी रही. भारी उमस और गर्मी के बावजूद भी श्रद्धालु श्रद्धा और आस्था में लीन होकर कतार में लगे नजर आए.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव दिनभर ब्रह्मांड में विचरण करते हैं, लेकिन रात में ओंकार पर्वत पर शयन करते हैं. इस कारण यहां शयन आरती का विशेष महत्व है.
–
पीएसके/केआर
The post श्रावण मास का पहला सोमवार: ओंकारेश्वर में उमड़े शिवभक्त, ‘जय ओंकार’ के नारों से गूंजा धाम first appeared on indias news.
You may also like
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित
54 साल बाद बांग्लादेश को आई याद, शहीदों को दिया गार्ड ऑफ ऑनर सम्मान
जनसंचार विभाग के शोधार्थी छात्र प्रभात कुमार उपाध्याय का भारतीय सूचना सेवा में चयन, कुलपति ने दी बधाई
सावन माह तपस्या एवं भक्ति का महीना: रामनारायण
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : हेनरी और डफी के शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया