तिरुवल्लूर, 13 जुलाई . तमिलनाडु के तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास Sunday सुबह एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई और उसमें आग लग गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह मालगाड़ी डीजल या कच्चा तेल लेकर जा रही थी.
इस घटना के बाद तिरुवल्लूर और अरक्कोणम रूट पर चेन्नई सेंट्रल की ओर आने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों को बीच रास्ते में रोक दिया गया है, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. प्रभावित ट्रेनों में मंगलुरु से आने वाली चेन्नई सेंट्रल मेल शामिल है, जो सुबह 6:10 बजे चेन्नई पहुंचने वाली थी, लेकिन इसे तिरुवल्लूर स्टेशन पर रोक दिया गया है.
इसके अलावा, अशोकपुरम से आने वाली कावेरी एक्सप्रेस, जो सुबह 6:45 बजे पहुंचने वाली थी, अरक्कोणम स्टेशन पर खड़ी है. नीलगिरी एक्सप्रेस, जिसे सुबह 6:25 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचना था, तिरुवल्लनगाडू स्टेशन (तिरुवल्लूर जिले) में रुकी हुई है. वहीं, कोयंबटूर से आने वाली चेरन सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जो सुबह 7 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचने वाली थी, भी अरक्कोणम स्टेशन पर खड़ी है. इस अप्रत्याशित रुकावट ने यात्रियों की यात्रा को प्रभावित किया है और उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, इन ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया है.
आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद है. रेलवे अधिकारी घटना की जांच में जुटे हुए हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग कैसे लगी.
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि गाड़ी में डीजल था. हालांकि, रेलवे की ओर से अब तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
–
पीएसके
The post तमिलनाडु : डीजल ले जा रही मालगाड़ी में लगी आग, कई ट्रेनें प्रभावित first appeared on indias news.
You may also like
ओडिशा: यौन उत्पीड़न के आरोप में कार्रवाई न होने पर छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर
झारखंड: पति-पत्नी के बीच कलह बनी मौत की वजह, दो महिलाओं के शव मिलने से हड़कंप
अमित शाह और योगी नहीं! मोदी के बाद इस नेता को PM बनाने की उठी मांग, नाम सुनकर चौंक जाएंगे
'तुम बिन' के 24 साल पूरे होने पर अनुभव सिन्हा का इमोशनल पोस्ट, 'हिट और फ्लॉप के बारे में पता नहीं था'
तेजस्वी यादव ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर EC के दावे पर उठाया सवाल, 'आंकड़ों के साथ खेला जा रहा है'