Next Story
Newszop

सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, चांदी भी चमकी — 22 कैरेट सोना 1 लाख के करीब

Send Push

नई दिल्ली, 08 सितंबर (Udaipur Kiran News). घरेलू सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना और चांदी दोनों ही नई ऊंचाई पर पहुंच गए. बाजार में आई तेजी से 24 कैरेट सोना 1.08 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर पार कर गया, जबकि 22 कैरेट सोना 1 लाख रुपये के करीब पहुंच गया. सोने के साथ ही चांदी में भी 1,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक की बढ़त दर्ज की गई है.

प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव
  • दिल्ली: 24 कैरेट सोना 1,08,610 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 99,500 रुपये प्रति 10 ग्राम

  • मुंबई: 24 कैरेट सोना 1,08,460 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 99,350 रुपये प्रति 10 ग्राम

  • अहमदाबाद: 24 कैरेट सोना 1,08,510 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 99,400 रुपये प्रति 10 ग्राम

  • चेन्नई और कोलकाता: 24 कैरेट सोना 1,08,460 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 99,350 रुपये प्रति 10 ग्राम

  • लखनऊ और जयपुर: 24 कैरेट सोना 1,08,610 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 99,500 रुपये प्रति 10 ग्राम

  • पटना: 24 कैरेट सोना 1,08,510 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 99,400 रुपये प्रति 10 ग्राम

इसके अलावा कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा की राजधानियों बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में भी 24 कैरेट सोना 1,08,460 रुपये और 22 कैरेट सोना 99,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.

चांदी की कीमत

दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी आज 1,27,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है, जो पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 1,000 रुपये महंगी है.

सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों ने निवेशकों और ज्वैलरी खरीदारों दोनों का ध्यान आकर्षित किया है. विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार की चाल के हिसाब से इनकी कीमतों में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

Loving Newspoint? Download the app now