New Delhi, 7 नवंबर . लॉस एंजिल्स में 2028 में ओलंपिक का आयोजन होना है. इस बार ओलंपिक में क्रिकेट भी शामिल किया गया है. महिला और पुरुष दोनों ही वर्ग में क्रिकेट शामिल है. आईसीसी के मुताबिक दोनों वर्ग की 6-6 टीमें शामिल होंगी. ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने का फैसला दुनियाभर में फैले इस खेल के करोड़ों प्रशंसकों को रोमांचित करने वाला है.
ओलंपिक खेल का सबसे बड़ा मंच है. ऐसे में फैंस को इंतजार है कि क्रिकेट का स्वर्ण पदक किस देश की झोली में जाएगा. आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा बना है. 125 साल पहले पेरिस में हुए ओलंपिक में क्रिकेट शामिल था.
1900 में पेरिस में ओलंपिक का आयोजन हुआ था. खेल के इस महाकुंभ में, तब धीरे-धीरे एक खेल के रूप में उभर रहे क्रिकेट को भी शामिल किया गया था. ब्रिटेन, फ्रांस, नीदरलैंड्स और बेल्जियम ने क्रिकेट टीम भेजने की सहमति जताई थी. आखिरी मौके पर नीदरलैंड्स और बेल्जियम ने अपनी टीम नहीं भेजी. एकमात्र मुकाबला ब्रिटेन और फ्रांस के बीच खेला गया था. ब्रिटेन ने मैच जीतकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था.
मैच को टेस्ट की तर्ज पर खेला गया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रेट ब्रिटेन की टीम 117 रन पर सिमट गई. फ्रांस की पहली पारी 78 रन पर सिमट गई. ब्रिटेन को 39 रन की बढ़त मिली थी. ब्रिटेन ने अपनी दूसरी पारी 5 विकेट पर 145 रन बनाकर घोषित कर दी. फ्रांस को मैच जीतने के लिए 185 रन बनाने थे. फ्रांस अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 26 रन पर सिमट गई. ब्रिटेन ने 158 रन से मैच जीता. ओलंपिक ने 12 साल बाद इस मैच को रिकॉर्ड में दर्ज किया और फिर इंग्लैंड को गोल्ड और फ्रांस को सिल्वर मेडल दिया गया.
1900 के बाद 2028 यानी ठीक 128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट खेला जाएगा. इस बार फॉर्मेट टी20 होगा.
–
पीएके/
You may also like

अनिल अंबानी की एक साल पुरानी कंपनी में इस्तीफों की झड़ी, जानिए क्या है मामला

प्री प्लान मर्डर... UPSC छात्र की हत्या में ब्लैकमेलिंग थ्योरी को परिवार ने नकारा

पाकिस्तान ने साल 1998 के बाद कोई परमाणु टेस्ट नहीं किया... भारत के आरोपों से बौखलाई शहबाज सरकार, उगला जहर

Cricket In La Olympics 2028: ओलंपिक में 128 साल बाद होगी क्रिकेट, नोट कर लीजिए कितनी टीमें खेलेंगी

भारतीय रेलवे की अगली पीढ़ी की नींव तैयार कर रही हैं वंदे भारत ट्रेन : पीएम मोदी




