रांची, 17 जुलाई . भारत सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में झारखंड के दो शहरों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया. जमशेदपुर ने 3-10 लाख आबादी वाले शहरों की श्रेणी में देश में तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं, बुंडू को झारखंड का प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर चुना गया.
Thursday को विज्ञान भवन, New Delhi में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में हुए समारोह में ये पुरस्कार वितरित किए गए. समारोह में झारखंड सरकार की ओर से नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार, राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक सूरज कुमार, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार और बुंडू नगर पंचायत के पदाधिकारी ने पुरस्कार प्राप्त किया.
स्वच्छता के क्षेत्र में झारखंड के अन्य शहरों का भी प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है. जमशेदपुर को पांच सितारा शहरों की सूची में शामिल किया गया है, जबकि देवघर, जुगसलाई और चाकुलिया को वन स्टार रैंकिंग प्राप्त हुई है. जल प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए जमशेदपुर को वाटर प्लस शहर की सूची में स्थान मिला है. वहीं बुंडू, चिरकुंडा, राजमहल, साहेबगंज और देवघर को ‘ओडीएफ प्लस प्लस’ श्रेणी में रखा गया है.
गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2016 में झारखंड की स्थिति संतोषजनक नहीं थी, लेकिन 2017 से लगातार हर वर्ष झारखंड ने सुधार की दिशा में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने इस सफलता का श्रेय Chief Minister हेमंत सोरेन के नेतृत्व, विभागीय मंत्री सुदिव्य कुमार के मार्गदर्शन और नागरिकों के सहयोग को दिया.
उन्होंने कहा कि अगले स्वच्छता सर्वेक्षण में और बेहतर प्रदर्शन की दिशा में सभी नगर निकायों को स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं. New Delhi में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, और विभाग के सचिव श्रीनिवास कटिकिथला खास तौर पर उपस्थित रहे.
–
एसएनसी/डीएससी
The post स्वच्छता सर्वेक्षण में जमशेदपुर देश में तीसरे स्थान पर, बुंडू बना झारखंड का ‘प्रॉमिसिंग टाउन’ first appeared on indias news.
You may also like
गांधी परिवार का इंतजार कर रही हैं देश की जेलें : सीएम हिमंता बिस्वा सरमा
बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण पूरी तरह निष्पक्ष : चुनाव आयोग
बंगालियों की फिक्र तो बंगाल में सीएए लागू करें ममता बनर्जी : हिमंता बिस्वा सरमा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सीईओ आशीष चौहान की पुस्तक 'स्थितप्रज्ञ' के मराठी संस्करण का हुआ विमोचन
नहीं पूरी हुई दहेज की मांग तो पति ने हैवानों के हवाले किया पत्नी को, नरक से भाग कर ऐसे बचाई जान