New Delhi, 12 नवंबर . President द्रौपदी मुर्मू ने गैबोरोन में बोत्सवाना की राष्ट्रीय सभा को संबोधित किया. President ने कहा कि India और बोत्सवाना मिलकर एक अधिक न्यायसंगत और टिकाऊ विश्व व्यवस्था में सार्थक योगदान दे सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अपनी युवा जनसांख्यिकी और विशाल प्राकृतिक संसाधनों के साथ, अफ्रीका वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास को गति दे सकता है.
President मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि India सभी क्षेत्रों में बोत्सवाना के साथ अपनी साझेदारी को और अधिक गहरा करने तथा अपने विकास अनुभव को बोत्सवाना के साथ साझा करने के लिए दृढ़तापूर्वक प्रतिबद्ध है. अफ्रीका भविष्य का महाद्वीप है. अपनी युवा जनसांख्यिकी और विशाल प्राकृतिक संसाधनों के साथ, यह महाद्वीप वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास को गति दे सकता है.
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के रूप में हमें अपने लोगों के सपनों और आकांक्षाओं, खासकर अपने युवाओं की अपेक्षाओं के प्रति संवेदनशील होने की जरूरत है. वे ही भविष्य हैं और वे ही हमारे देशों की आगे की राह तय करेंगे. बोत्सवाना की राष्ट्र-निर्माण यात्रा में एक प्रारंभिक भागीदार होना India के लिए सम्मान की बात है. हमारा सहयोग कई क्षेत्रों में फैला है: शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रौद्योगिकी, कृषि, रक्षा, व्यापार और निवेश.
President ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद से बोत्सवाना के परिश्रमी लोगों और दूरदर्शी नेताओं ने एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण किया है, जो शांति, स्थिरता और समावेशी विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए सदैव तत्पर है.
President द्रौपदी मुर्मू छह दिवसीय अफ्रीकी देशों की यात्रा पर हैं. चार दिवसीय अंगोला यात्रा के बाद अब वे बोत्सवाना के दो दिवसीय दौरे पर हैं.
इस क्रम में President द्रौपदी मुर्मू ने राजधानी गैबोरोन स्थित President कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक की. इस दौरान बोत्सवाना गणराज्य के President ड्यूमा गिदोन बोको ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायवाल ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर यह जानकारी दी.
इस बीच दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, कृषि, नवीकरणीय ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, रक्षा और डिजिटल प्रौद्योगिकी सहित प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की. उन्होंने ‘प्रोजेक्ट चीता’ के तहत India में चीता भेजने पर सहमति जताने के लिए President बोको और बोत्सवाना के लोगों का धन्यवाद किया.
–
एमएस/एबीएम
You may also like

Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी

पाकिस्तानी न्यूज एंकर की हंसी बनी चर्चा का विषय

शतरंज विश्व कप 2025: अर्जुन, प्रज्ञानानंदा और हरिकृष्णा के मुकाबले ड्रॉ; प्रणव और कार्तिक का सफर थमा

केरवां बांध के फुट ब्रिज का पुनर्निर्माण सम्बन्धी कार्य तुरंत प्रारंभ करें: मंत्री सिलावट

कैंसर के संकेत: जानें कब हो जाएं सतर्क




