New Delhi, 30 जुलाई . Lok Sabha में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम का जिक्र न होने पर कांग्रेस पार्टी फिर हमलावर है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि उनमें इतनी हिम्मत नहीं है कि वे ट्रंप को झूठा कह सकें.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैंने कहा था कि संसद में मेरा भाषण समाप्त होने तक डोनाल्ड ट्रंप का ‘सीजफायर’ वाला दावा 30 दफा हो जाएगा, लेकिन इनमें (प्रधानमंत्री) हिम्मत नहीं है कि वो ये बोल पाएं कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं. और हम इसको सहन नहीं करेंगे. हम ऐसी बातें बर्दाश्त नहीं करेंगे, ऐसा बोलने की इनकी हिम्मत नहीं है.”
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा, “दाल में कुछ काला है, इसीलिए वह (प्रधानमंत्री) कुछ नहीं कह रहे हैं. उनकी क्या कमजोरी है, यह देश को बताना चाहिए. दो घंटे के भाषण में डोनाल्ड ट्रंप का नाम नहीं लिया.”
इस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने ट्रंप का नाम नहीं लिया. ये सबको मालूम है क्या हुआ है और प्रधानमंत्री बोल नहीं पा रहे हैं. अगर प्रधानमंत्री ने बोल दिया तो ट्रंप खुलकर बोलेंगे और पूरी सच्चाई रख देंगे, इसलिए प्रधानमंत्री बोल नहीं पा रहे हैं.”
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि ट्रंप बार-बार एक ही बात को इसलिए दोहरा रहे हैं, क्योंकि वो ट्रेड डील में भारत सरकार को दबाएंगे. आप देखना कैसी ट्रेड डील बनती है.
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “जिन शब्दों में प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने कहा है, आप उन शब्दों को ध्यान से सुनेंगे तो यह ‘गोल-मोल’ शब्द हैं.” राहुल गांधी की बातों को दोहराते हुए प्रियंका ने कहा कि सरकार सीधे शब्दों में कहे कि अमेरिका के राष्ट्रपति झूठ बोल रहे हैं.
–
डीसीएच/एबीएम
The post ‘सरकार में ट्रंप को झूठा कहने की हिम्मत नहीं’, मल्लिकार्जुन खड़गे का हमला appeared first on indias news.
You may also like
Rajasthan: शिक्षा मंत्री दिलावर का बड़ा बयान, स्कूल भवन जर्जर तो तुरंत लगाओ ताला
राकेश रावत की फिल्म 'अलमारी का अचार' ने जीता अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, जर्मनी में रचा इतिहास
Raksha Bandhan: रक्षाबंधन से इन 3 राशियों की चांदी, शनि-मंगल बनाएंगे शक्तिशाली योग
'बलूचिस्तान बिकाऊ नहीं', मीर यार बलूच ने ट्रंप को चेताया
'आतंकवाद भगवा न कभी था, ना है, ना कभी रहेगा', मालेगांव बम विस्फोट मामले पर बोले सीएम फडणवीस