Patna, 25 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश के उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए महागठबंधन को ‘लठबंधन, ठगबंधन और हठबंधन’ बताया है.
उन्होंने कहा कि यह गठबंधन सत्ता के अहंकार में डूबा हुआ है और जनता को अब भी गुलाम समझता है.
मौर्य ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “जाहिर है कि लठबंधन, ठगबंधन और हठबंधन से मिलकर बना है महागठबंधन, जो अपनी राजशाही के अहंकार में जनता को गुलाम समझता है.”
उन्होंने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए कहा कि महागठबंधन का एनडीए से कोई मुकाबला नहीं है, क्योंकि बिहार में विकास का चेहरा Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार हैं, जो ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र पर आगे बढ़ रहे हैं.
मौर्य ने दावा किया कि इस साल नवंबर महीने में शुरू हो रहे विधानसभा चुनाव में फिर से 2010 जैसा इतिहास दोहराया जाएगा और एनडीए भारी बहुमत के साथ Government बनाएगा.
मौर्य ने कहा कि पीएम Narendra Modi के नेतृत्व में देश और राज्य दोनों ने विकास के नए आयाम छुए हैं.
इससे पहले 22 अक्टूबर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने Wednesday को महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन ने उम्मीदवारों के चयन और सीट बंटवारे को जिस तरह से संभाला है, उससे बिहार की जनता के सामने उसका असली चेहरा उजागर हो गया है. यह गठबंधन अब ‘महा-लठबंधन’ बन चुका है, जो लाठी-डंडों और अराजकता फैलाने वालों का समूह है.
जायसवाल ने कहा कि महागठबंधन की राजनीति अब विकास से भटककर अराजकता की राह पर चली गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता पाने के लिए यह दल एक-दूसरे के विरोधी विचारों को भी नजरअंदाज कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, “बिहार के लोग अब समझ चुके हैं कि इस गठबंधन में जनता का नहीं, बल्कि कुर्सी का हित सबसे बड़ा है.”
बिहार में इस बार दो चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी और बिहार चुनाव 2025 के नतीजे सामने आ जाएंगे. लेकिन, चुनाव से पहले नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
–
वीकेयू/
You may also like

भारत और तालिबान के 'वाटर बम' को यूं मात देने जा रहा पाकिस्तान, असीम मुनीर और शहबाज शरीफ ने बनाया प्लान, जानें

वाह विराट कोहली, आपने दिल जीत लिया... फैन से गिर गया तिरंगा फिर किंग ने किया ऐसा, मैच के बाद वीडियो वायरल

अमेरिका में भारतीय नेतृत्व की तारीफ... पीएम मोदी को लेकर क्या बोलीं मशहूर सिंगर मैरी मिलबेन?

बॉलीवुड व टीवी दुनिया के हास्य अभिनेता सतीश शाह का निधन

बांका विधानसभा सीट : कभी था कांग्रेस का मजबूत गढ़, अब क्षेत्र में भाजपा का दबदबा, इस बार जीत का चौका लगाने का मौका




