नोएडा, 16 सितंबर . नोएडा के सेक्टर-फेज 2 स्थित होजरी कॉम्प्लेक्स में Tuesday को अचानक लगी भीषण आग से हड़कंप मच गया.
आग प्रोसोर्स कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में लगी, जहां बड़ी मात्रा में मोमबत्तियों और अगरबत्तियों का स्टॉक रखा हुआ था. कंपनी का स्टोर रूम धुएं से भर गया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. जैसे ही आग की लपटें उठीं, आसपास अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारियों को तत्काल बाहर निकाल लिया गया.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर विभाग को दी. सूचना पाते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आठ दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग इमारत के निचले हिस्से में लगी थी और समय रहते उसे नियंत्रित कर लिया गया, जिससे वह बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से तक नहीं फैल पाई. यदि आग कुछ देर तक बेकाबू रहती तो नुकसान कई गुना ज्यादा हो सकता था.
घटनास्थल पर पहुंचे मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया और राहत की बात यह है कि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. फायर विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग को बुझाया.
हालांकि, कंपनी के स्टोर रूम में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल आग लगने की सही वजह की जांच की जा रही है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट ही कारण माना जा रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में ज्वलनशील सामग्री बड़ी मात्रा में रखी हुई थी, जिसके कारण आग तेजी से भड़क गई. वहीं, Police प्रशासन ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और सुरक्षा घेरा बना दिया, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.
–
पीकेटी/एबीएम
You may also like
IND vs PAK Live Streaming: महिला विश्व कप में भारत-पाकिस्तान की टक्कर, जानें कब और कहां फ्री में देख पाएंगे मैच
याददाश्त हो रही कमजोर, ये चीजें दिमाग को बना सकती हैं तेज और ताकतवर
जर्जिया में सरकार विरोधी प्रदर्शन तेज, प्रदर्शनकारियों की राष्ट्रपति भवन में घुसने की कोशिश नाकाम, कोबाखिद्जे सरकार कराएगी जांच
शिमला में चोरों ने उड़ाए 15 लाख के पाइप, मामला दर्ज
IND W vs PAK W: महिला विश्व कप के ब्लॉकबस्टर मुकाबले में क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल, मैच से पहले जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल