Mumbai , 29 जुलाई . दिग्गज आईवियर रिटेलर कंपनी लेंसकार्ट ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास जमा किए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) में एक डिस्क्लोजर खुलासा किया है कि कंपनी के प्रमोटर्स में से एक सुमित कपाही की डिग्री और मार्कशीट गायब है.
मौजूदा समय में कपाही लेंसकार्ट में सोर्सिंग के ग्लोबल हेड हैं.
डीआरएचपी दस्तावेज के अनुसार, उन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय से मिली अपनी बी.कॉम (ऑनर्स) की डिग्री और मार्कशीट नहीं मिल रही है.
डीआरएचपी में कहा गया है कि कपाही ने विश्वविद्यालय को कई ईमेल और पत्र लिखकर अपनी डिग्री प्रमाणपत्र की प्रतियों का अनुरोध किया है और विश्वविद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से मार्कशीट के लिए आवेदन भी किया है.
हालांकि, उन्हें अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है. डीआरएचपी में कहा गया है कि इस बात की कोई निश्चितता नहीं है कि विश्वविद्यालय उनके अनुरोधों का समय पर जवाब देगा या नहीं.
लेंसकार्ट ने आगे कहा कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि कपाही भविष्य में अपनी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जरूरी दस्तावेज प्राप्त कर पाएंगे.
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, सुमीत कपाही ने पीयूष बंसल, अमित चौधरी, नेहा बंसल और रमणीक खुराना के साथ मिलकर लेंसकार्ट की सह-स्थापना की.
वह बंसल और चौधरी के साथ हाथ मिलाने वाले तीसरे व्यक्ति थे और उन्हें वैश्विक आईवियर ब्रांडों के साथ काम करने का व्यापक अनुभव है.
लेंसकार्ट आईपीओ का प्रबंधन प्रमुख वित्तीय संस्थानों द्वारा किया जाएगा, जिनमें कोटक महिंद्रा कैपिटल, मॉर्गन स्टेनली इंडिया, एवेंडस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, एक्सिस कैपिटल और इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज शामिल हैं.
डीआरएचपी के मुताबिक, आईपीओ में 2,150 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे और निवेशकों व प्रमोटरों द्वारा 13.2 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी.
26 जुलाई को लेंसकार्ट की वार्षिक आम बैठक में सार्वजनिक लिस्टिंग के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी.
–
एबीएस/
The post लेंसकार्ट आईपीओ: प्रमोटर सुमीत कपाही की डिग्री और मार्कशीट गायब, डीआरएचपी में हुआ खुलासा appeared first on indias news.
You may also like
श्रीलंका T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन, आईपीएल में 13 गेंदों में अर्धशतक बनाने वाले को मिला मौका
ये है 3 देसीˈ औषधियों का चमत्कारी मिश्रण18 गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश
102 साल के बुजुर्गˈ ने गाजे-बाजे से निकाली अनोखी बारात कहा- थारा फूफा अभी जिंदा है..
आज की राशिफल चेतावनी: 30 जुलाई को इन चार राशियों को रहना होगा सावधान, जाने किसे ग्रहों की चाल कर सकती है परेशान
Aaj Ka Rashifal: भगवान गणेश की कृपा से इन 6 राशियों की किस्मत खुलेगी आज, जाने किसे मिलेगा धन, मान-सम्मान और सफलता