Mumbai , 27 अक्टूबर . स्टैंडअप कमीडियन और Actor मुनव्वर फारूकी की अपकमिंग वेब सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’ का दूसरा सीजन जल्द ही आने वाला है. Monday को मेकर्स ने सीरीज का टीजर जारी किया.
मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर टीजर जारी किया, जिसके साथ कैप्शन में लिखा, “कमबैक तो अब होगा, आरिफ नए चैप्टर के साथ आएगा. देखिए ‘फर्स्ट कॉपी’ के दूसरे सीजन का टीजर.”
36 सेकंड के टीजर में सीरीज के कलाकारों की झलक दिखाई गई है. इसकी शुरुआत मुनव्वर फारूकी के किरदार से होती है. इसमें रजा मुराद, मुनव्वर से कहते हैं, “देखो आरिफ, आसमान बहुत बड़ा है, लेकिन जहां तुम उड़ना चाहते हो, उसकी कीमत चुकानी पड़ती है.”
मुनव्वर कहते हैं, “मैं वहां का टिकट कटा रहा हूं जहां पर सारे बेईमान रहते हैं.” इसके बाद सीरीज के कलाकारों की झलक दिखाई जाती है. इसमें गुलशन ग्रोवर दोबारा वापसी करते दिख रहे हैं.
सीरीज में मुनव्वर फारूकी के साथ क्रिस्टल डिसूजा, गुलशन ग्रोवर, साकिब अयूब, आशी सिंह, मेयांग चांग, इनाम उल हक और रजा मुराद जैसे कलाकार नजर आएंगे. नए सीजन में दर्शकों को नई कहानी, जबरदस्त ड्रामा और आरिफ के किरदार का एक अनदेखा अंदाज देखने को मिलेगा. यह सीरीज दर्शकों के लिए एक रोमांचक अनुभव होने की उम्मीद है.
‘फर्स्ट कॉपी’ के पहले सीजन में दिखाया गया था कि आरिफ का साम्राज्य बिखर गया था, लेकिन इस बार कहानी दिखाएगी कि आरिफ कैसे अपने पतन के बाद फिर से उठने की कोशिश करता है और इसके लिए क्या-क्या कुर्बानियां देता है. दर्शकों को आरिफ के संघर्ष और उसके नए पहलू की रोमांचक कहानी देखने को मिलेगी.
फरहान पी. जम्मा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’ का प्रीमियर 20 जून को हुआ था और इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
–
एनएस/एबीएम
You may also like

सुसाइड नोट में नाम, यौन शोषण के आरोप... जानें कौन हैं IAS अधिकारी तालो पोटम, जिन्होंने किया आत्मसमर्पण

Bihar Election: विकास और विरासत पर टिकी मिथिला के झंझारपुर की सियासत, जानिए इस बार जनता का मूड क्या

Gmail हैक हुआ तो खुल जाएगी आपकी डिजिटल लाइफ, लोकेशन-फोटो से लेकर चैट्स तक सबकुछ खतरे में!

तवे में मक्खन की तरह पिघलने लगेगा हार्ट में जमा ब्लॉकेज,` ये पांच घरेलू उपाय आएंगे काम

पाकिस्तान सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री की तरक़्क़ी के लिए क्यों चाहता है सऊदी अरब का साथ




