रांची, 22 जुलाई . रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने झारखंड में सिंगल यूज प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग और इसके पर्यावरण पर पड़ रहे गंभीर प्रभाव को लेकर Chief Minister हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है.
उन्होंने राज्य के पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल और जलाशयों के आसपास सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.
पत्र में संजय सेठ ने कहा है कि झारखंड प्राकृतिक सौंदर्य और जैव विविधता से भरा राज्य है, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है. वर्तमान समय में प्लास्टिक प्रदूषण पर्यावरण के लिए बड़ा खतरा बन चुका है. विशेषकर पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर फेंकी जाने वाली सिंगल यूज प्लास्टिक की बोतलें और अन्य प्लास्टिक के कचरे जलाशयों में जमा होकर जलीय जीवन को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
उन्होंने पत्र में लिखा है कि झारखंड के जलप्रपात, नदियां, तालाब और जलाशय आज भी प्लास्टिक कचरे से भरे हुए हैं, जो आने वाले समय में पर्यावरणीय संकट को जन्म दे सकते हैं. रांची सहित पूरे राज्य के जलाशय विदेशी पक्षियों और जीव-जंतुओं के आकर्षण का केंद्र बन चुके हैं. ऐसे में पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है.
संजय सेठ ने सरकार से कहा है कि इस मामले में हम सामाजिक कार्यकर्ताओं, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम कर रही संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर एक बेहतर कार्य योजना तैयार कर सकते हैं.
उन्होंने आम जनता, पर्यटकों और धार्मिक स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने का भी सुझाव दिया है. मंत्री ने उम्मीद जताई है कि State government इस दिशा में त्वरित और सकारात्मक कदम उठाएगी, जिससे झारखंड का प्राकृतिक आवरण और पर्यावरण सुरक्षित रह सके.
–
एसएनसी/एबीएम
The post झारखंड के पर्यटन स्थलों पर सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाएं प्रतिबंध, सीएम हेमंत को रक्षा राज्य मंत्री का पत्र appeared first on indias news.
You may also like
ENG vs IND 2025: 'पंत के विकेटकीपिंग करने से भारत को मिलती है स्थिरता'- संजय बांगर
चीन के नागरिक कल से कर सकेंगे पर्यटन वीजा के लिए आवेदन-भारतीय दूतावास
बिहार में तस्करी से पहले लाखों की शराब जब्त
हावड़ा और सियालदह स्टेशन पर एआई कैमरों से सख्त निगरानी, महिला सुरक्षा के लिए यौन अपराधियों की होगी पहचान
लभेर : डिहाइड्रेशन से लेकर फोड़े-फुंसी ठीक करने तक, बहुत सारे हैं फायदे