Next Story
Newszop

फैशन शो के बैकस्टेज का माहौल कैसा होता है? तमन्ना भाटिया ने वीडियो शेयर कर बताया

Send Push

Mumbai , 27 जुलाई . अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फैशन इवेंट के दौरान बैकस्टेज की हलचल की झलक दिखाई. उन्होंने दिखाया कि फैशन शो के पीछे किस तरह की भाग-दौड़ और तैयारियों का माहौल होता है.

तमन्ना भाटिया ने इंडिया कॉउचर वीक 2025 में अपने रैंप वॉक की कुछ फोटो और वीडियो साझा किए. उन्होंने बताया कि रैंप पर जो जादुई पल दिखते हैं, उनके पीछे काफी मेहनत और टीमवर्क होता है.

तमन्ना भाटिया ने अपनी पोस्ट के साथ लिखा, “एक लुक में रैंप पर जाना और कुछ ही मिनटों में दूसरे लुक के साथ लौटना… यह काफी रोमांचक लगता है, लेकिन इसके पीछे बैकस्टेज पर टीमवर्क की स्पीड और फोकस काफी अहम भूमिका निभाती हैं. स्टेज पर जो कुछ सेकंड के लिए जादुई पल दिखते हैं, उनमें टीम की मेहनत और प्यार छिपा होता है.”

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों में तमन्ना काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं. एक फोटो में वह कैमरे के लिए पोज देती दिख रही हैं. वहीं, एक बैकस्टेज वीडियो में वह कहते हुए सुनी जा सकती हैं, “गणपति बप्पा मोरया, हर हर महादेव.”

24 जुलाई को तमन्ना ने इंडिया कॉउचर वीक 2025 में डिजाइनर राहुल मिश्रा के लिए शोस्टॉपर बनकर रैंप पर जलवा बिखेरा था. वह लैवेंडर कलर के टाइट-फिटिंग गाउन में रैंप पर उतरी. दूसरी बार उन्होंने फ्लॉवर प्रिंट लहंगा पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

एफडीसीआई (फैशन डिजाइन काउंसलिंग ऑफ इंडिया) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर तमन्ना भाटिया की तस्वीरें पोस्ट की और लिखा, ”यह फैशन शो सिर्फ कपड़ों का नहीं, बल्कि प्यार की गहराई को दर्शाने वाला एक इवेंट था. तमन्ना इसमें रैंप पर चलकर इस सोच को सामने लाईं कि कैसे प्यार हमें धीरे-धीरे पूरी तरह बदल देता है और हम खुद को उसमें खो देते हैं.”

वर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया ने 2024 में नेटफ्लिक्स की एक हीस्ट थ्रिलर फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’ में काम किया था. वह सस्पेंस और हॉरर फिल्म ‘ओडेला 2’ में भी नजर आई थीं. इसके अलावा, वह एक नई वेब सीरीज ‘डेयरिंग पार्टनर्स’ में भी दिखाई देंगी.

पीके/एएस

The post फैशन शो के बैकस्टेज का माहौल कैसा होता है? तमन्ना भाटिया ने वीडियो शेयर कर बताया appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now