Mumbai , 9 अगस्त . बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार को फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में देखा गया था.
Saturday को वह रक्षा बंधन के अवसर पर भावुक हो गए.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर घर की एक तस्वीर शेयर की. इस फोटो में एक्टर बहन अलका भाटिया के साथ त्योहार मनाते दिख रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आंखें बंद हैं तो मां दिख रही है और आंखें खोलकर तुम्हारी मुस्कान. आपको बहुत प्यार, अलका. हैप्पी राखी.”
अक्षय कुमार की बहन अलका ने स्कूलिंग दिल्ली और सेकेंडरी एजुकेशन Mumbai में पूरी की. 1997 में अलका भाटिया की शादी वैभव कपूर से हो गई, दोनों की एक बेटी है, सिमर भाटिया. शादी के कुछ साल बाद वैभव और अलका अलग हो गए. वह सिंगल मदर बन हैं और अकेले ही बेटी को बड़ा किया.
वह फिल्म ‘फगली’ के साथ 2013 में प्रोडक्शन की दुनिया में आईं. उसके बाद उन्होंने ‘हॉलीडे’, ‘रुस्तम’, ‘एयरलिफ्ट’ और ‘रक्षाबंधन’ जैसी फिल्में प्रोड्यूस की.
दरअसल, रक्षा बंधन के मौके पर बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं. अभिनेता संजय दत्त ने भी दोनों बहनों, प्रिया दत्त और नम्रता दत्त, के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने बहनों को अपनी ताकत बताया.
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर प्रिया दत्त और नम्रता दत्त के साथ तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “प्रिया और अंजु, मेरा सबसे बड़ा सौभाग्य है कि आप मेरी बहनें हो. मेरी जिंदगी में प्यार और ताकत भरने के लिए धन्यवाद. रक्षा बंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं.”
दूसरी तरफ, अभिनेता अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहनों के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “छह बहनों का मतलब है छह गुना ड्रामा, मस्ती, लड़ाई-झगड़े और हंसी-मजाक… लेकिन साथ ही बेहिसाब प्यार भी. रक्षा बंधन की शुभकामनाएं.”
अनुपम खेर ने भी फैंस को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसे अभिनेता ने कैप्शन दिया, “आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं.”
अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी अपनी बहनों के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह अपनी बहनों के बीच में खड़े होकर पोज देते नजर आए.
अभिनेता सोनू सूद ने भी अपनी बहन के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “हैप्पी रक्षाबंधन, मोनिका और मालविका.”
–
जेपी/एबीएम
The post रक्षाबंधन पर अक्षय कुमार ने मां को किया याद, बोले- ‘बहन अलका में छवि दिखती है’ appeared first on indias news.
You may also like
Chris Hemsworth ने Extraction 3 के बारे में दी नई जानकारी
बुमराह नहीं! वसीम अकरम के दिल में बस गया है ये भारतीय पेसर, बताया मौजूदा समय का भारत का बेस्ट गेंदबाज
कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर कांड के एक साल: 'चूड़ियां टूटीं, सिर में चोट', प्रदर्शन कर रही पीड़िता की मां का 'ममता की पुलिस' पर बड़ा आरोप
आपदा प्रभावित हर्षिल-धराली क्षेत्र में यूपीसीएल ने बहाल की विद्युत आपूर्ति
दक्षिण भारतीय अभिनेता ध्रुव कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज