देहरादून, 13 जुलाई . उत्तराखंड सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों की आय वृद्धि के लिए ग्रामोत्थान परियोजना (ग्रामीण उद्यम वेगवृद्धि परियोजना) शुरू की है. इससे अब तक 10 हजार से अधिक जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त करने में सफलता प्राप्त हुई है.
वर्ष 2023 में शुरू हुई इस योजना को अंतरराष्ट्रीय कृषि विकास निधि की आर्थिक सहायता और ग्राम्य विकास विभाग के सहयोग से प्रदेश के सभी 13 जिलों के 95 विकास खंडों में लागू किया गया है.
परियोजना का मुख्य उद्देश्य सीमित आय वाले ग्रामीण परिवारों को स्थानीय संसाधनों और उनके कौशल के अनुसार स्वरोजगार और उद्यम के अवसर उपलब्ध कराना है. कुल 2789.27 करोड़ रुपए की लागत से संचालित इस परियोजना में 5.60 लाख निर्धन परिवारों को शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अब तक 3.24 लाख से अधिक परिवार इससे जुड़ चुके हैं.
परियोजना के अंतर्गत चयनित 10 हजार अति निर्धन परिवारों को विशेष पैकेज के तहत दुग्ध उत्पादन, बकरी पालन, मुर्गीपालन और रिटेल रिपेयर शॉप जैसे रोजगारों से जोड़ा गया है. सराहनीय यह है कि योजना के पहले दो वर्षों में ही 10 हजार की तुलना में 10,732 परिवारों को इस योजना का लाभ मिल चुका है.
इसके अलावा, 7341 परिवारों की वार्षिक आय में 1.5 लाख रुपए से अधिक की वृद्धि हुई है, वहीं 3751 महिलाओं की वार्षिक आय 1 लाख रुपए के पार पहुंच चुकी है.
Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर कहा, “ग्रामोत्थान परियोजना का उद्देश्य सीमित आय वाले ग्रामीण परिवारों को उनके कौशल और स्थानीय संसाधनों से जोड़ते हुए आजीविका के अवसर उपलब्ध कराना है. यह योजना निर्धनतम परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है.”
यह परियोजना न केवल आत्मनिर्भरता की दिशा में ग्रामीणों को सशक्त बना रही है, बल्कि ग्रामीण उद्यमशीलता को भी नए आयाम दे रही है.
–
डीएससी/एससीएच
The post उत्तराखंड : ‘ग्रामोत्थान परियोजना’ से 10 हजार से अधिक गरीब परिवारों को मिला रोजगार का सहारा first appeared on indias news.
You may also like
नौसेना के नए युद्धपोत, आईएनएस 'अर्णाला' में क्या है ख़ास?
मृत्यु के बाद किस तरह किया जाता है अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब, 20 मिनट के लिए मृत हुए इस शख्स ने खोला उस दुनिया का राजˈ
15 साल से चल रहा था अवैध धर्मांतरण गिरोह, कैसे पता नहीं चला! छांगुर मामले में पुलिस और एजेंसियों पर बड़ा सवाल!
Numerology 14 July 2025: जन्मांक के अनुसार जानें सोमवार का दिन आपके लिए कितना शुभ, क्या मिलेगा मनचाहा फल?
निमिषा प्रिया की मां ने बीबीसी से कहा- 'बिना उसके यमन से वापस नहीं लौटूंगी'