अलीगढ़, 28 सितंबर . एशिया कप के फाइनल में India और Pakistan के बीच Sunday को होने वाले मुकाबले पर दुनियाभर की निगाहें टिकी हुई हैं. इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मौलाना चौधरी इफ्राहीम हुसैन ने कहा कि हम पहले भी Pakistan को हरा चुके हैं, फाइनल मैच में भी हराएंगे.
मौलाना ने Pakistan को निशाने पर लेते हुए कड़ा बयान दिया है. उन्होंने मैच को ‘जंग का मैदान’ बताते हुए Pakistan की हार की भविष्यवाणी की और हाल के पहलगाम हमले का जिक्र किया. से बातचीत में मौलाना ने कहा कि देखिए, हम तो कहेंगे जंग का मैदान हो या खेल का मैदान, Pakistan की हर बार हार India से होगी. Pakistan कभी India से नहीं जीत सकता. Pakistan के आतंकियों ने पहलगाम में हमला किया, बेकसूरों को मारा. पिछले मैच में उनके खिलाड़ी बेहूदा हरकत कर रहे थे. वे कभी इन करतूतों से नहीं जीत पाएंगे.
उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी हर स्तर पर विपक्षी को मात देते हुए बार-बार जीत रहे हैं. हमारी दुआएं हमारे खिलाड़ियों के साथ में हैं. Pakistan की हार होना लाजमी है, हमारे खिलाड़ी Pakistanी खिलाड़ियों को घुटने पर लाएंगे, यह होकर रहेगा.
मौलाना चौधरी इफ्राहीम हुसैन ने मौलाना तौकीर की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया है, जो उचित है. उन्होंने कहा कि धार्मिक नारों का इस्तेमाल कर माहौल बिगाड़ने और समाज को बांटने की कोशिश का कोई औचित्य नहीं है. इस्लाम में गरीबों को उनके अधिकार दिलाने और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की बात है, लेकिन धार्मिक नारों के जरिए समाज को विभाजित करना पूरी तरह गलत है.
मौलाना हुसैन ने कहा कि वक्फ की जमीनों पर माफियाओं ने कब्जा कर लिया, लेकिन गरीबों के हक में कोई नारा नहीं उठाया गया. नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ प्रशासन का कार्रवाई करना स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहार्द बनाए रखने और कानून के दायरे में रहकर कार्य करना सभी की जिम्मेदारी है.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
जयपुर में बदल रहा परिवहन का नक्शा: रैपिडो-उबर बंद होने से लोकल कैब चालक शुरू करेंगे नई सेवा
सलमान अली आग पर कसेगा अब शिकंजा, बीसीसीआई ने कर ली है तैयारी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में की थी घटिया हरकत
महाअष्टमी पर पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन को उमड़ी भीड
हरियाणा में पार्टी को मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने लगाया जाट-OBC पर दांव, क्या अब खत्म होगी गुटबाजी
रणवीर सिंह की नई जॉम्बी फिल्म 'प्रलय' का खुलासा, जानें कब होगी शूटिंग