बीजिंग, 11 नवंबर . चीनी President शी चिनफिंग ने 10 नवंबर को अलसेन ड्रामने औटारा को संदेश भेजकर उन्हें एक बार फिर कोटे डी आइवर का President निर्वाचित होने पर बधाई दी.
शी ने कहा कि चीन और कोटे डी आइवर आधुनिकीकरण के रास्ते पर हमसफर और अच्छे दोस्त हैं. दोनों देशों के संबंधों के विकास का अच्छा रुझान बना हुआ है, विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग की भारी उपलब्धियां हासिल हुई हैं और जन मित्रता दिन-ब-दिन गहरी हो रही है. वर्तमान विश्व अभूतपूर्व बदलाव से गुजर रहा है. वैश्विक दक्षिण मजबूत होता जा रहा है. मैं दोनों देशों के संबंधों को बड़ा महत्व देता हूं और आपके साथ समान कोशिश कर रणनीतिक साझेदारी गहराने और वैश्विक दक्षिण की एकता व सहयोग बढ़ाने को तैयार हूं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

दिल्ली रिज राष्ट्रीय राजधानी के 'फेफड़ों' की तरह काम करती है... सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा?

फतेहपुर: रिवाल्वर की नोक पर भतीजी से चाचा ने किया था रेप, फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 7 साल पुराने केस में दिया फैसला

'मैं गांव में उस पुल से जाकर कहता हूं, देख मैं एक्टर बन...' कहकर रो दिए थे धर्मेंद्र, 6 साल पुराना वीडियो वायरल

जम्मू-कश्मीर: बडगाम और नगरोटा में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न

दूर हो रही रिश्तों में आई तल्खी...विदेश मंत्री जयशंकर जा रहे कनाडा, जानें क्या है एजेंडा




