चुरू, 30 अप्रैल . राजस्थान विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता राजेंद्र राठौड़ ने बुधवार को समाचार एजेंसी से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की तैयारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पहलगाम में कुकृत्य करने वाले लोगों को कड़ी सजा मिलेगी.
भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा, “भारत की सीमाएं सुरक्षित हैं. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना हरकत का उचित जवाब दिया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ऐसा कुकृत्य करने वालों को, चाहे वे दुनिया के किसी भी कोने में हों, कड़ी सजा मिलेगी.”
उन्होंने आगे कहा, “मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से सेना को दी गई खुली छूट स्वागत योग्य कदम है. सर्जिकल स्ट्राइक हो या फिर एयर स्ट्राइक, सरकार की नीति हमेशा जीरो टॉलरेंस की रही है. देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आतंकवाद के विरुद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई होगी.”
भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “भारत में शॉर्ट टर्म वीजा पर जो पाकिस्तानी नागरिक आए थे, उन्हें वापस उनके देश भेजा जा रहा है. अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की भी छानबीन की जा रही है. वहीं, नागरिकता पाने के जो हकदार थे, जो धार्मिक आधार पर प्रताड़ित होकर पड़ोसी मुल्क से आए, उन्हें नागरिकता देने का काम हो रहा है. सरकार पूरी तरह से सजग है. मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के अगुवाई में आतंकवाद का इरादा रखने वाले लोगों को निश्चित तौर पर कड़ी सजा मिलेगी.”
उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी. केंद्र सरकार ने इसका जिम्मेदार आतंकवाद के पनाहगार पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को माना है. देश की सभी राजनीतिक पार्टियों ने एकजुट होकर भारत सरकार से इस पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
–
एससीएच/
The post first appeared on .
You may also like
सरकारी नौकरी का सपना होगा सच: नगर पालिका वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, सैलरी ₹70,000 तक! 〥
गरीब का दिल सच में बड़ा होता है, फलवाली अम्मा ने बंदर को प्यार से प्लेट में खिलाए अंगूर – Video 〥
Teacher Bharti 05-B.Ed और D.El.Ed धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, नियमावली में ये बदलाव आपको चौंका देंगे 〥
सीतापुर में कांग्रेस सांसद पर महिला ने लगाया रेप का आरोप
ऐसी महिला जिसके पास है दो योनि, पिरियड्स और सेक्स लाइफ को लेकर खोले कई राज 〥