मेरठ, 8 अक्टूबर . दीपावली से ठीक पहले उत्तर प्रदेश की मेरठ Police की क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम ने जनता को बड़ा तोहफा दिया है. Police ने शहर के अलग-अलग इलाकों से गुम हुए कुल 217 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत 40 लाख रुपए से अधिक है.
मेरठ Police ने यह कार्रवाई मिशन शक्ति 5.0 के तहत की है. Police अब इन मोबाइल फोन के असली मालिकों की खोज कर रही है और उनको यह फोन वापस कर रही है.
Police के इस प्रयास से काफी ऐसे लोगों को राहत मिली है जिनके फोन दो से तीन साल पहले गुम हो गए थे और उन्होंने फोन वापस मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी.
गुम हुए मोबाइल की First Information Report दर्ज होने के बाद सर्विलांस टीम लगातार काम कर रही थी और समय-समय पर फोन रिकवर किए जाते रहे हैं.
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि बरामद हुए मोबाइल फोन में से लगभग 70 प्रतिशत मोबाइल महिलाओं के हैं. चोरों ने पूछताछ में बताया कि वे भीड़भाड़ वाले इलाके में ज्यादा चोरी करते थे और कुछ समय बाद उस फोन को कम दाम पर लोगों को बेच दिया करते थे. क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम काफी दिनों से चोरी हुए फोनों की तलाश कर रही थी.
उन्होंने बताया कि Wednesday सुबह से ही लोगों के फोन वापस किए जा रहे हैं. जो महिलाएं फोन वापस लेने आई हैं, उनको मिशन शक्ति 5.0 के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है और उन्हें पंपलेट भी दिए जा रहे हैं, जिससे वे अन्य महिलाओं को जागरूक कर सकें.
एसएसपी ने बताया कि यह अभियान 20 दिनों से चल रहा था. इस दौरान सभी पुराने आवेदन को फिर से जांचकर सर्विलांस टीम ने उसकी अपडेट जानकारी जुटाई. जैसे-जैसे मोबाइल फोन की लोकेशन मिलती गई, क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल फोन बरामद कर लिया.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
बुरी तरह फंस जाएंगे अजित अगरकर... पूर्व क्रिकेटर ने दी चेतावनी, रोहित-विराट से पंगा पड़ेगा भारी
रहमत शाह ने बांग्लादेश के खिलाफ पचासा ठोककर रचा इतिहास,ODI में ऐसा करने वाले देश के पहले क्रिकेटर बने
ताश के पत्तों में 3 बादशाह की मूंछ` होती है आखिर चौथे बादशाह की मूंछ क्यों होती है गायब ? पत्तों की अनकही कहानी जो शायद ही किसी ने सुनी हो
छिंदवाड़ा कफ सिरप केस: मध्य प्रदेश पुलिस ने दवा कंपनी के मालिक को चेन्नई से गिरफ्तार किया
कार्तिक कृष्ण चतुर्थी पर बनेगा 'त्रिवेणी योग'! करवा चौथ संग वक्रतुण्ड संकष्टी और कार्तिगाई का दुर्लभ मिलन