चेन्नई, 12 सितंबर . अभिनेता रमीज राजा हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘डार्लिंग-2’ में अभिनय कर प्रसिद्ध हो गए थे. कुछ दिनों के ब्रेक के बाद वह फिर से तमिल सिनेमा में वापसी कर रहे हैं. उनकी आने वाली फिल्म एक हॉरर-थ्रिलर होगी.
बता दें कि ‘डार्लिंग-2’ स्टार रमीज राजा ने 2017 में ‘विधि मधि उल्टा’ नाम की एक फिल्म का निर्माण किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. इसके चलते निर्माता को भारी नुकसान हुआ और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी. मगर उन्होंने हार नहीं मानी और कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में व्यवसाय शुरू किया. उन्हें यहां काफी मुनाफा हुआ है और अब वे फिर से फिल्मी दुनिया में आने को तैयार हैं.
रमीज राजा लगभग सात साल बाद एक बार फिर खुद को एक निर्माता और अभिनेता के रूप में पेश करने वाले हैं. उनकी नई फिल्म को लॉन्च करने की तैयारियां जारी हैं.
इस बारे में बात करते हुए रमीज ने कहा, “हॉरर और थ्रिलर फिल्में आजकल लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. इसलिए हम अपनी अगली फिल्म की कहानी पर काम कर रहे हैं, यह एक हॉरर थ्रिलर होगी. कलाकारों और दूसरे क्रू मेंबर्स का चयन अभी चल रहा है.”
अपने कमबैक को लेकर उन्होंने कहा, “मुझे एहसास हुआ कि सिनेमा मेरा जुनून है, लेकिन मुझे यह भी समझ आया कि व्यवसाय अलग है. मुझे समझ आया कि मैं अपने जुनून का पीछा करते हुए बिजनेस कर सकता हूं, मुझे ऐसा ही करना होगा. यही वह सबक है जो समय ने मुझे मेरी फिल्म ‘विधि मधि उल्टा’ के जरिए सिखाया है.”
अभिनेता का कहना है कि इस फिल्म में वह एक अनोखे किरदार में नजर आएंगे, जिसकी कहानी और निर्माण अन्य हॉरर फिल्मों से काफी अलग होगा. नए लोगों को सलाह देते हुए रमीज राजा ने कहा, “अगली पीढ़ी के लोगों को मेरी सलाह है कि अपने सपनों को साकार करने की कोशिश करते रहें, लेकिन साथ ही जीवन के लिए एक मजबूत नींव भी बनाएं.”
–
जेपी/एएस
You may also like
ind vs aus: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जाने किस दिन रवाना होगी भारतीय टीम, विराट और रोहित जाएंगे...
एक पैर खोया लेकिन हिम्मत नहीं: दिव्यांग की` मेहनत देख शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे कामचोर लोग
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल कर सकते हैं वापसी
भारत सैटेलाइट कम्युनिकेशन में दुनिया का नेतृत्व करने के लिए तैयार, 2033 तक तीन गुना बढ़ेगा बाजार : ज्योतिरादित्य सिंधिया
'झाड़ लगा मगर सोच समझ के,' सोशल मीडिया पर जैकी श्रॉफ ने दी सलाह