पटना, 21 जुलाई . बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के विरोध में विपक्ष आक्रामक मूड में है. इस बीच, बिहार के उप Chief Minister सम्राट चौधरी ने विपक्ष के मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के विरोध को लेकर सियासी हमला बोला.
डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्ष घड़ियाली आंसू बहा रहा है. पटना में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “भारत के संविधान में जो मतदाता बन सकते हैं, एक भी व्यक्ति का नाम नहीं कटेगा. यह राज्य निर्वाचन आयोग और निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट तौर पर कहा है. अब ये सिर्फ नाटक करने वाले लोग हैं. घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “स्पष्ट है कि बिहार में वैसे मतदाता, जो बिहार के या भारत के रहने वाले हैं, चाहे वे अति पिछड़े हों या दलित हों, उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं है. वे मतदान करेंगे.”
कानून व्यवस्था पर विपक्ष के सवाल उठाए जाने पर उप Chief Minister सम्राट चौधरी ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है. इससे पहले, बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष के सदस्यों ने विधानसभा के अंदर और बाहर मतदाता सूची में विशेष गहन परीक्षण को लेकर जमकर हंगामा किया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे. बिहार विधानमंडल के Monday से शुरू मानसून सत्र के पहले दिन मतदाता परीक्षण को लेकर विपक्ष के प्रदर्शन से साफ है कि यह सत्र हंगामेदार होगा और एसआईआर मुख्य मुद्दा होगा.
इधर, विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मतदाता पुनरीक्षण पर बहस कराने की मांग की है. तेजस्वी यादव ने विधानमंडल परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अभी महागठबंधन के विधायक दलों की अहम बैठक हुई, जिसमें बड़ा फैसला लिया गया.
तेजस्वी यादव ने साफ तौर पर कहा कि हम सभी की विधानसभा अध्यक्ष से मांग है कि मतदाता पुनरीक्षण को लेकर विधानसभा में चर्चा कराई जाए. लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर बिहार विधानसभा है. बिहार लोकतंत्र की जननी है.
–
एमएनपी/डीएससी
The post मतदाता सूची परीक्षण पर बोले सम्राट चौधरी, ‘विपक्ष सिर्फ नाटक कर रहा है’ appeared first on indias news.
You may also like
ब्रेस्ट साइज़ चुटकियों में बड़ा देगी प्याज की ये अनोखी ड्रिंक, जाने इसे बनाने का तरीका`
कलियुग की आखिरी रात क्या होगा? विष्णु पुराण की ये 4 भविष्यवाणियों को सुनकर दहल जायेंगे आप`
WCL 2025 में क्या शाहिद अफरीदी से मिले अजय देवगन? वायरल तस्वीर का सच क्या है
ग्लोबल ब्रांड्स को भारत से प्यार, पर क्रेडिट से परहेज़ क्यों? वजह ये तो नहीं
क्या है आर्टिकल 67(A)? जिसका उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने इस्तीफे में किया जिक्र