मधुबनी, 6 नवंबर . केंद्र Government की प्रमुख योजना स्टार्टअप इंडिया बिहार के मधुबनी जिले में अच्छा लाभ दे रही है. यह योजना रोजगार के अवसरों के नए द्वार खोलकर जिले के निवेश परिदृश्य में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है. इसी का एक उदाहरण मधुबनी जिले के पंडौल औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित एक रासायनिक और गैस कंपनी है, जिसने अपने दम पर रोजगार के प्रचुर अवसर पैदा किए हैं.
लगभग डेढ़ साल पहले स्थापित इस कंपनी ने कम से कम 80 लोगों को रोजगार दिया है.
कंपनी के मालिक और इंजीनियर अभिषेक कुमार ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi द्वारा शुरू की गई स्टार्टअप इंडिया योजना की वजह से उनका सपना साकार हुआ.
अभिषेक कुमार ने को बताया कि मैंने 2022 में इस परियोजना के तहत जमीन के लिए आवेदन किया था. हमें 32 लाख रुपए में 32,000 वर्ग फुट या लगभग एक एकड़ जमीन मिली. इस निवेश से हमें स्थानीय लोगों को रोजगार देने में मदद मिली. राज्य Government से मिलने वाले प्रोत्साहन हमारी परियोजना की कुल लागत के बराबर हैं. पिछले डेढ़ साल में हमें किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा है.
कंपनी की सहायक प्लांट मैनेजर इंजीनियर नूपुर झा ने कहा कि मैं पहले Gujarat में काम करती थी, लेकिन अब बिहार में काम करके बहुत खुश हूं. मुझे यहां वेतन में कोई कटौती नहीं करनी पड़ी है और मेरे सहकर्मी बहुत सहयोगी हैं. मैं इस योजना के तहत स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए Prime Minister मोदी का धन्यवाद करती हूं.
वहीं, सुपरवाइजर संतोष शर्मा ने कहा कि यहां काम करना गर्व और संतुष्टि की बात है. यहां का माहौल एक परिवार जैसा है.
स्थानीय निवासी और कर्मचारी भी ऐसी स्टार्टअप पहलों से प्रेरणा लेकर अपना खुद का उद्यम शुरू करने के लिए उत्सुक हैं.
उनका मानना है कि स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत मधुबनी, निवासियों की कड़ी मेहनत के साथ मिलकर सफलता के नए अध्याय लिखेगा.
स्टार्टअप इंडिया पहल जल्द ही अपने संचालन का एक दशक पूरा करने वाली है. युवाओं के सपनों को नया आकार देने और इस बदलाव की यात्रा 2016 में शुरू हुई थी.
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा 1.59 लाख से अधिक स्टार्टअप को मान्यता दी जा चुकी है. आज, India ने खुद को दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम के रूप में मजबूती से स्थापित कर लिया है.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित का निधन, 71 की उम्र में नानावती अस्पताल में गिनी आखिरी सांसें

लखनऊ में अवैध निर्माण और प्लॉटिंग पर LDA का डंडा... कॉम्प्लेक्स, होटल और गोदाम समेत 11 अवैध निर्माण सील

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को 18वीं अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे

Sexy Bhabhi Video : मॉडल भाभी का सिज़लिंग वीडियो हुआ वायरल, लाल साड़ी में दिखाया अपना सेक्सी लुक

शरारत से भरपूर 'मस्ती 4' का नया गाना 'पकड़-पकड़' रिलीज




