New Delhi, 3 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव तरुण चुघ ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कांग्रेस माओवादी विचारधारा का ठिकाना बन गई है.
उन्होंने कहा कि जंगलराज के युवराज अब पोस्टर बॉय बन चुके हैं. कांग्रेस की सोच अब पूरी तरह विभाजनकारी हो चुकी है और उसका Political स्वरूप लगातार बदलता जा रहा है.
तरुण चुघ ने से कहा, “कांग्रेस पार्टी अब माओवादियों का अड्डा बन गई है. जंगलराज में जिन लोगों ने कानूनविहीनता का फायदा उठाया, वे आज कांग्रेस में मुख्य चेहरे बन गए हैं.”
चुघ ने विशेष रूप से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का हवाला देते हुए कांग्रेस नेताओं पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा, “‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेता Pakistan सेना की धुन पर ‘नागिन डांस’ करते दिखाई दिए.”
दूसरी ओर चुघ ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वनडे विश्व कप में जीत पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “यह एक ऐतिहासिक क्षण है. India की बेटियों ने इस जीत से विश्व मंच पर देश का गौरव बढ़ाया है.”
उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की शुरुआत की थी. इससे पंचायत से लेकर India की संसद तक बेटियों की भागीदारी सुनिश्चित की थी. India की बेटियां आज पूरे विश्व में देश का परचम फैला रही हैं. हर क्षेत्र में India की बेटियां आगे बढ़ी हैं. यह जीत केवल क्रिकेट की नहीं है, यह India की नारी शक्ति के आत्मविश्वास, परिश्रम और अडिग संकल्प की जीत है, जिसने विश्व मंच पर India की पहचान मजबूत की है.
उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि इसके विरोध का साफ मतलब है कि विदेशी घुसपैठियों को यह अधिकार देना कि वे तय करेंगे कि India में कौन सी Government बनेगी.
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like

'दिल्ली क्राइम 3' में बड़ी दीदी का रोल कर खुश हैं हुमा कुरैशी, बताया शूटिंग का अनुभव

दिल्ली में बड़े स्तर पर अफसरों के तबादले, 16 आईएएस और डीएएनआईसीएस अधिकारियों की नई नियुक्तियां –

इंदौरः जिले में बढ़ेगा प्राकृतिक खेती का रकबा

इंदौरः गैस सिलेंडर के अवैध भंडारण पर खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

उत्तराखंड विधानसभा बनी पहली संवैधानिक संस्था, जिसने संघ के योगदान का किया औपचारिक अभिनंदन –




