New Delhi, 13 जुलाई . पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजधानी पटना सहित कई जिलों में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं. राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी ‘राजद’ के अलावा सत्ताधारी एनडीए के नेता भी इस बात को स्वीकार करने लगे हैं. चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (आर) के नेता और बिहार की खगड़िया Lok Sabha सीट से सांसद राजेश वर्मा ने भी बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई है.
से बात करते हुए राजेश वर्मा ने कहा, “एनडीए के सहयोगी दल होने के बावजूद हम ईमानदारी पूर्वक स्वीकार करते हैं कि बिहार में अपराध बढ़ा है. कानून-व्यवस्था सुस्त हुई है और इससे इनकार नहीं किया जा सकता. लेकिन, तेजस्वी यादव और पप्पू यादव को सरकार पर प्रश्न उठाने से पहले यह सोच लेना चाहिए कि जब उनकी पार्टी सत्ता में थी, तब राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति कैसी थी.”
राजेश वर्मा ने कहा, “एनडीए के कार्यकाल में अगर कहीं अपराध होता है, तो अपराधी के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित है. मैं बार-बार कहता हूं कि बिहार में अपराध नियंत्रण के लिए यूपी मॉडल को स्थापित करने की आवश्यकता है. सरकार को जिला के आधार पर अपराधियों की सूची बनानी चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए. जब तक ऐसा नहीं होगा, अपराध पर नियंत्रण नहीं पाया जा सकता है.”
लोजपा (आर) सांसद ने कहा कि अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ चुका है कि राजधानी पटना, जहां Chief Minister रहते हैं, डीजीपी रहते हैं, मुख्य सचिव रहते हैं, तमाम मंत्री और अधिकारी रहते हैं, वहां प्रत्येक दिन घटनाएं हो रही हैं. लगातार घटती आपराधिक घटनाएं यह दर्शाती हैं कि अपराधियों में प्रशासन और सरकार का खौफ खत्म हो चुका है. अगर सरकार समय रहते अपराधियों के अंदर फिर से खौफ पैदा नहीं करेगी तो राज्य से व्यापारी पलायन करने लगेंगे, इससे राज्य के विकास की गति बाधित होगी.
पिछले एक सप्ताह में राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में अपराध बढ़े हैं. पिछले 11 दिनों में कम से कम 31 लोगों की हत्या हुई है. बढ़ते अपराध की वजह से मुख्य विपक्षी पार्टी राजद और इसके सहयोगी दल राज्य की नीतीश सरकार पर हमलावर हैं.
–
पीएके/एबीएम
The post चिराग पासवान की पार्टी के सांसद राजेश वर्मा का बयान, बिहार में बढ़ा है अपराध first appeared on indias news.
You may also like
IMD Alert: राजस्थान में बारिश का कहर जारी जयपुर समेत 9 जिलों में रेड अलर्ट, सड़कें बनीं दरिया, जनजीवन अस्त-व्यस्त
झारखंड में दो लाशों का राज ढूंढने में जुटी पुलिस, एक तो गर्भवती, मौत पर सस्पेंस
मुख्यमंत्री ने दुबई में फ्रैंड्स आफ एमपी इंटरनेशनल समूह से किया आत्मीय संवाद
सिर्फ 22 इंच की ये खास नस्ल की दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन, देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेलाˈ
Aaj Ka Love Rashifal: 14 जुलाई को किन राशियों की प्रेम ज़िंदगी में आएगा नया मोड़, और कौन रहेगा भावनात्मक उथल-पुथल में?