New Delhi, 25 सितंबर . दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर मजनू का टीला के पास एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब Haryana रोडवेज की तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को पीछे से टक्कर मार दी.
मृतकों की पहचान करण (21) और सवी (20) के रूप में हुई है. दोनों दिल्ली के नरेला क्षेत्र के भोरगढ़ गांव के रहने वाले थे.
हादसे के वक्त करण और सवी नोएडा के यथार्थ अस्पताल जा रहे थे, जहां करण काम करता था. जैसे ही वे मजनू का टीला इलाके में पहुंचे, सड़क पर गिरी रोड़ी और पत्थरों की वजह से उनकी बाइक फिसल गई.
इसी दौरान पीछे से तेजी से आ रही Haryana रोडवेज की बस ने उन्हें कुचल दिया. बस के पिछले पहिए के नीचे आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना Police मौके पर पहुंची और बस को कब्जे में ले लिया. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया. Police ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे की असली वजह पता लगाने में जुटी है.
करण के पिता ने बताया, “मैं एक सिक्योरिटी गार्ड हूं, रात में ड्यूटी पर था. मेरी बड़ी बेटी का ऑपरेशन हुआ था, बेटा उसी के लिए गया था. रास्ते में ये हादसा हो गया. मेरे दो ही बेटे थे, जिसमें से बड़ा चला गया.”
वहीं सवी के पिता ने कहा, “सुबह Police से फोन आया कि आपके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है. जब सिविल लाइन थाने पहुंचे तो कहा गया मजनू का टीला जाइए. फिर बताया कि पोस्टमार्टम कल होगा.”
करण नोएडा के अस्पताल में नौकरी करता था और सवी दिहाड़ी मजदूरी करता था.
परिजनों और चश्मदीदों ने आरोप लगाया कि Police कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. यहां तक कि परिजनों को धमकाया जा रहा है कि यहां से नहीं हटे तो मुकदमा दर्ज कर देंगे.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like
अर्हम वेदम ने शुरू की हर घर तक आयुर्वेद पहुँचाने की मुहिम
करवा चौथ पर जोड़ों के लिए बेहतरीन स्थान
Panic Attack Symptoms: भीड़भाड़ से लगता है डर? तो आपको पैनिक अटैक का हो सकता है ख़तरा, समय रहते लक्षणों को पहचानें
खून की कमी (एनीमिया): एक छोटी सी` कमी, जो पूरी ज़िंदगी पर भारी पड़ सकती है!
रोमांटिक कैंपिंग के लिए बेहतरीन स्थान